hacklink al
casibompadişahbetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişholiganbetholiganbet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritking girişjojobetjojobet girişbetcio girişbetciojojobetjojobet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritkingmeritking girişholiganbet girişholiganbet girişholiganbet girişprimebahisprimebahis girişbetpuanbetpuanbetpuanbetmarinobetmarinocasibomprimebahisprimebahis giriş

कंपू एवं लश्कर क्षेत्र की बड़ी-बड़ी सड़कों के डामरीकरण का मंत्री कुशवाह ने किया भूमि पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंत्री कुशवाह की पहल पर सड़कों के निर्माण के लिये उपलब्ध कराई है 4 करोड़ 68 लाख से अधिक धनराशि

मंत्री कुशवाह ने कहा जल्द ही एक दर्जन अन्य सड़कों एवं 6 सामुदायिक केन्द्रों का होगा भूमिपूजन

ग्वालियर 29 सितम्बर 2025/ कम्पू एवं लश्कर क्षेत्र में बनने जा रहीं बड़ी-बड़ी डामरीकृत सड़कों का सामाजिक न्याय, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्री श्री कुशवाह की पहल पर इन सड़कों के निर्माण के लिये कायाकल्प योजना के तहत 4 करोड़ 68 लाख 22 हजार रुपए से अधिक धनराशि उपलब्ध कराई है। सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रमों श्री कुशवाह ने यह भी भरोसा दिलाया कि ग्वालियर दक्षिण की विभिन्न बस्तियों में जल्द ही एक दर्जन अन्य सड़कों एवं आधा दर्जन सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिये भी भूमिपूजन किया जायेगा।
मंत्री श्री कुशवाह ने सोमवार को आयोजित हुए सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रमों में जिन सड़कों का भूमिपूजन किया, उनमें 3 करोड़ रुपए की लागत से कम्पू बिजली घर से बेटी बचाओ तिराहा होते हुए गुड़ागुढ़ी तिराहा तक सड़क का डामरीकरण, लगभग 1 करोड़ 57 लाख रुपए लागत की नया बाजार से कम्पू तिराहा व रॉक्सी होते हुए चूड़ी मार्केट महाराज बाड़ा तक एवं लगभग 11 लाख 44 हजार रुपए की लागत से एबी रोड नेहरू कोठी से ढोलीबुआ तक की सड़क का डामरीकरण कार्य शामिल है।
नया बाजार, कम्पू बिजली घर के पास एवं ढोलीबुआ पुल पर अलग-अलग आयोजित हुए इन सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री हरीपाल, पार्षद श्री अनिल सांखला, श्रीमती अंजलि पवैया, श्री कपिल शर्मा व श्रीमती यामिनी परांडे तथा सर्वश्री अभय चौधरी, रविन्द्र राजपूत, कमल माखीजानी, राजू पलैया, विनोद शर्मा, अजय तिवारी व संजय यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
मंत्री श्री कुशवाह ने भूमिपूजन कार्यक्रमों में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप विकसित भारत के निर्माण एवं देश की मजबूती में योगदान देने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश को समृद्ध राज्य बनाने में जुटे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश भर में भ्रमण कर विकास कार्यों की सौगातें देने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण एवं जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये प्रयासरत हैं। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आह्वान भी इस अवसर पर किया।
नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर ने कहा खुशी की बात है कि मंत्री श्री कुशवाह ग्वालियर दक्षिण में सड़कों के निर्माण के लिये राज्य शासन से बड़ी धनराशि लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर दक्षिण में एक माह के भीतर अच्छी-अच्छी सड़कें दिखाई देंगीं।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजौरिया ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा ग्वालियर में भी विकास कार्यों की श्रृंखला चलाई जा रही है, जिससे ग्वालियर की तस्वीर बदलेगी।

कंपू में भूमि पूजन
मंत्री श्री कुशवाह ने रोड रॉलर व मशीनों का पूजन कर इन सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इन सभी कार्यक्रमों की शुरूआत कन्या पूजन के साथ की। कार्यक्रमों का संचालन श्री राजू पलैया द्वारा किया गया।