hacklink al
casibompadişahbetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişholiganbetholiganbet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritking girişjojobetjojobet girişbetcio girişbetciojojobetjojobet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritkingmeritking girişholiganbet girişholiganbet girişholiganbet girişprimebahisprimebahis girişbetpuanbetpuanbetpuanbetmarinobetmarinocasibomprimebahisprimebahis giriş

मंत्री श्री कुशवाह ने सेवा पखवाड़ा में कराया अनूठे एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन

पूर्व मंत्री श्री पवैया के मुख्य आतिथ्य में 116 जरूरतमंद महिलाओं को उपलब्ध कराईं “आटा चक्की”

“आटा चक्की” मिली तो खुशी से खिले महिलाओं के चेहरे, बोलीं अब हम आत्मनिर्भर बनेंगे

स्वावलंबी बनाने की पहल सही मायने में जनप्रतिनिधि के दायित्व का निर्वहन – पूर्व मंत्री श्री पवैया

ग्वालियर 29 सितम्बर 2025/ सेवा पखवाड़ा एवं विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा अनूठा एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया। पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में 116 जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये “आटा-चक्की” मशीनें उपलब्ध कराई गईं। ये सभी ऐसी महिलायें हैं जो अभावों में अपने परिवार के साथ जिंदगी बसर कर रहीं हैं। इन सभी को मंत्री श्री कुशवाह ने सीएसआर फंड से “आटा-चक्की” मशीनें उपलब्ध कराईं हैं। पूर्व मंत्री श्री पवैया ने इस अवसर पर कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल कर मंत्री श्री कुशवाह ने सही मायने में संवेदनशील जनप्रतिनिधि के दायित्व का निर्वहन किया है।
सोमवार को लक्ष्मीगंज धर्मकांटे के सामने स्थित पुराने रेलवे स्टेशन जीवाजीगंज परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से जुड़ीं राधा, नीलम, मधु, उर्मिला व रानी सहित अन्य महिलाओं को जब अतिथियों ने “आटा चक्की” सौंपी तो सभी के चेहरे खुशी से खिल गए। तारागंज क्षेत्र से आईं श्रीमती राधा बोलीं कि इससे हम सब आत्मनिर्भरता की नई कहानी गढ़ेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने प्रेरणादायी उदाहरण देकर “आटा चक्की” मशीनें लेने आईं महिलाओं से स्वावलम्बी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि आप सब अपने मन में स्वावलंबन के प्रति जुनून रखेंगीं तो सफलता अवश्य मिलेगी। श्री पवैया ने गुजरात के मुजफ्फरपुर जिले के एक गाँव की महिला द्वारा छोटे स्तर से “किसान चाची का अचार” जैसा बड़ा ब्रांड खड़ा करके आत्मनिर्भर बनने का उदाहरण दिया। इसी तरह साइकिल के कैरियर पर रखकर निरमा पॉडर बेच-बेचकर सफल उद्यमी बने सामान्य व्यक्ति गुजरात के करसन भाई पटेल का उदाहरण देकर महिलाओं को प्रेरित किया।


इस अवसर पर श्री पवैया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश बदल रहा है। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ की परवाह न कर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वदेशी का आह्वान किया है। हम सभी स्वदेशी अपनाकर देश की मजबूती में अपना योगदान दें।

महिलायें आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार, प्रदेश व देश को मजबूत करें – मंत्री श्री कुशवाह

मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आत्मनिर्भर बनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नए भारत व समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण का संकल्प लिया है। इसी भावना के साथ आज ग्वालियर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने “आटा चक्की” मशीनें लेने आईं महिलाओं का आह्वान किया कि आप सब आत्मनिर्भर बनकर देश को मजबूत करें, जिससे प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप अपना देश विश्वभर का नेतृत्व करे। मंत्री श्री कुशवाह ने महिलाओं से यह भी कहा कि यदि परिवार में कोई नशा करता हो तो उसे नशे से दूर करने की पहल भी करें।
श्री कुशवाह ने कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलायें अपनी ताकत पहचानें और अपने परिवार को ऊँचाईयां प्रदान करें। श्री कुशवाह ने कहा कि आज प्रदान की गईं मशीनों के अलावा जल्द ही अन्य महिलाओं को आटा चक्की के साथ-साथ सिलाई मशीनें भी सीएसआर फंड से उपलब्ध कराई जायेंगीं।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने कहा कि मंत्री श्री कुशवाह ने आटा चक्की उपलब्ध कराकर जरूरतमंद महिलाओं को नई ताकत देने का काम किया है। निश्चित ही इससे महिलायें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेंगीं।

आटा चक्की” को एक बिजनिस मॉडल के रूप में घर लेकर जाएँ – कलेक्टर श्रीमती चौहान

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आटा चक्की प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं का आह्वान किया कि अपनी आटा चक्की को एक बिजनिस मॉडल समझकर अपने घर ले जाएं। इसे स्वयं के उपयोग में तो लाएं ही, अपितु इससे कमाई भी करें। साथ ही कमाई में से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व अन्य जरूरी कामों के लिये बचत अवश्य करें। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि मंत्री श्री कुशवाह द्वारा समूहों से जुड़ी जरूरतमंद महिलाओं को आटा चक्की दिलाकर आत्मनिर्भरता की राह दिखाई है।

एक दिन में आठ क्विंटल आटा पीसने की क्षमता है आटा चक्की में

मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि यह आटा चक्की बहुत ही कम खर्चीली है। सिंगल फेस पर यह चक्की चल जाती है और एक दिन में आठ क्विंटल आटा पीसने की इसमें क्षमता है। आटा के अलावा मसाला पीसने व दलिया दलने का काम भी इससे किया जा सकता है। श्री कुशवाह ने महिलाओं से कहा कि वे अपने घर में आस-पड़ौस की महिलाओं को बुलाकर आटा चक्की का पूजन करें, जिससे उन्हें पता चल सके कि इस घर में आटा चक्की से आटा व मसाले की पिसाई की जाती है। इससे आप सबका व्यवसाय बढ़ेगा।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

सेवा पखवाड़ानगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, नेता प्रतिपक्ष श्री हरीपाल, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल एवं सर्वश्री गंगाराम बघेले, रविन्द्र राजपूत, कमल माखीजानी, विनोद शर्मा, श्रीमती नीलिमा शिंदे, अन्य जनप्रतिनिधिगण, श्रीमती अंजलि पलैया सहित अन्य पार्षदगण एवं कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह व नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय मंचासीन थे।