ई-अटेंडेंस के आधार पर ही वेतन का भुगतान करने और प्रतिदिन की अटेंडेंस जिले की वेबसाईट पर दर्ज करने दिए निर्देश
शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यों की हुई समीक्षा
भिण्ड 31 अक्टूबर 2025/कलेक्टर भिण्ड की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी, पुलिस हाऊसिंग बोर्ड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में पुलिस हाऊसिंग बोर्ड से शिक्षा विभाग की निर्माणाधीन नई स्कूल बिल्डिंग, बाउंड्री वॉल के विषय में जानकारी ली और सभी कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण कर हैंडओवर करने निर्देश दिए। साथ ही सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी बिल्डिंग हैंडओवर लेने से पूर्व निरीक्षण दल गठित कर कार्य पूर्ण होने और कार्य की गुणवत्ता की अच्छे से जांच उपरांत ही हैंडओवर में लें।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि छात्रवृत्ति और यूनिफॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन की राशि सही बैंक खाते में समय पर भेजी जाए। इस प्रक्रिया में बच्चों के बैंक खाते के विवरण का सही व पूर्ण सत्यापन आवश्यक है, ताकि राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जा सके। सभी बच्चों के पास पुस्तकें उपलब्ध होनी चाहिए। ऐसा कोई बच्चा नहीं होना चाहिए जिसके पास पुस्तकें न हों। यदि कोई बच्चा पुस्तक से वंचित रह जाता है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित बीआरसी की होगी। ई-अटेंडेंस के आधार पर ही वेतन का भुगतान करने और प्रतिदिन की अटेंडेंस जिले की वेबसाईट पर दर्ज करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। शिक्षा विभाग की लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय-सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्राइमरी स्कूल के बच्चों के स्कूल छोड़ने के कारण जानने के लिए सभी बीआरसी को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर सर्वे करें। सर्वे में बच्चों के स्कूल छोड़ने के कारणों का पता लगाएं और उन बच्चों को वापस स्कूल लाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
			 
			 
			 
			