ग्वालियर 30 जनवरी 2026। कल 29 जनवरी को तो हमने माननीय उच्चतम न्यायालय में UGC बिल 2025 से के प्रभावी होने पर अस्थाई रोक लगाते हुए इस मामले पर स्थगन का आदेश जारी किया और आगामी 19 फ़रवरी को मामले की अगली सुनवाई की तिथि नियत की है। स्थगन आदेश के बावजूद सामान्य वर्ग का असंतोष बढ़ता जा रहा है, जिसका परिणाम आज ग्वालियर की सड़कों पर देखने को मिला।
इस क्रम में सवर्ण समाज ने एक रैली के रूप में जाकर UGC बिल के विरोध में ज़िलाधीश को को ज्ञापन दिया दिया। ज्ञापन में माँग की गई है कि सामान्य वर्ग के छात्रों के भविष्य को मुश्किल में डालने वाले इस बिल को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और सामाजिक समरसता क़ायम की जाए ।
ज्ञापन देने के लिए सामान्य वर्ग के लोगों का हुजूम अलकापुरी तिराहे पर एकत्रित हुआ, यहाँ से प्रशासन की मुस्तैद एवं चाक चौबंद व्यवस्था मे एक रैली का धारण कर यह जनसमूह ज़िलाधीश कार्यालय तक पहुँचा, जहाँ अधिकारियों ने इस जनसमूह का नेतृत्व कर रहे नेतृत्वकारियों से ज्ञापन स्वीकार किया।
ज्ञापन रैली का नेतृत्व अधिवक्ता अनिल मिश्रा, क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया, ब्राह्मण संगठन से अमित दुबे, एडवोकेट मोहित ऋषिश्वर, सुरेन्द्र सिंह तोमर, राम कुमार सिंह सिकरवार , दिलीप तपा, रामनारायण मिश्रा, अशोक सक्सेना, अरविंद शुक्ला, हरिदास अग्रवाल, महेंद्र सिंह तोमर आदि ने किया ।
