भोपाल 24 नवम्बर 2025। रायसेन जिले के गौहरगंज क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना ने प्रदेश की राजनीति को झकझोर दिया है। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला तेज कर दिया है, जबकि भाजपा ने इसे “ओछी राजनीति” बताते हुए कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
कांग्रेस का हमला : “बेटियों की सुरक्षा में फेल हो चुकी है मोहन सरकार”
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक बच्ची पर हुआ जघन्य अपराध नहीं, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश की बेटियों की सुरक्षा पर कड़ा प्रश्नचिन्ह है।”
पटवारी ने आरोप लगाया कि घटना को 3 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। प्रदेश में रोज़ाना 22 बेटियों के साथ बलात्कार और 7 मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म होता है, 5 साल तक की बच्चियाँ यहां सुरक्षित नहीं है।
आरोपों में कहा कि कानून का डर समाप्त हो चुका है, सरकार में इच्छाशक्ति नहीं बची है। मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं न्याय विभाग रखते हैं, लेकिन न्याय और सुरक्षा दोनों दम तोड़ रही हैं।
उन्होंने सरकार से माँग की कि आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी हो, फास्ट ट्रैक कोर्ट में कठोर सज़ा दिलाई जाए, पीड़ित परिवार को वित्तीय सहायता व सुरक्षा मिले। पटवारी ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी जन आंदोलन करेगी।
भाजपा का पलटवार : “कांग्रेस घटना पर राजनीति कर रही, सरकार संवेदनशील और लगातार कार्रवाई में जुटी है”
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा संवेदनशील घटनाओं का राजनीतिक उपयोग करती है। बच्ची के साथ हुई घटना बेहद दर्दनाक है और सरकार इसे लेकर पूरी तरह गंभीर है। घटना दर्ज होते ही पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। कांग्रेस के नेता झूठे आँकड़ों और भय का माहौल बनाकर प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।”
मोहन यादव सरकार ने पिछले एक वर्ष में अपराधियों पर रिकॉर्ड कार्रवाई की है — माफिया विरोधी अभियान, महिला सुरक्षा वाहिनी, फास्ट ट्रैक कोर्ट जैसे कदम परिणाम दे रहे हैं।कांग्रेस बताएं कि उनके शासन में बलात्कार की घटनाओं पर क्या कार्रवाई होती थी? आज अपराधियों पर तुरंत एफआईआर, गिरफ्तारी और कठोर दंड की नीति लागू है।
भाजपा ने कहा कि इस घटना को लेकर राजनीति करने की बजाय सभी दलों को बच्ची के परिवार के साथ खड़े होना चाहिए।
सरकार की ओर से ADG का बयान
पुलिस मुख्यालय ने जिले को निर्देश दिया है कि—आरोपी की लोकेशन ट्रैक की जा रही है, गाँव व आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सर्चिंग हो रही है और पीड़ित परिवार को सुरक्षा और मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई गई है।
यह घटना एक बार फिर राज्य की कानून-व्यवस्था को राजनीतिक बहस के केंद्र में ले आई है। कांग्रेस इसे सरकार की “नाकामी” बता रही है, जबकि भाजपा इसे “राजनीतिक अवसरवाद” करार दे रही है। फिलहाल पूरे प्रदेश की निगाहें आरोपी की गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं।
