बड़ागांव में घटित हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
ग्वालियर 25 नवंबर 2025। ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते फरियादी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। लेकिन उनकी करतूत पास लगे CCTV कैमरों में साफ-साफ कैद हो गई। वहीं पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी फरियादी दलवीर सिंह गुर्जर और मोनू राणा का कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर बदमाशों ने उनके घर को निशाना बनाया। फरियादी के मुताबिक तीन युवक बिना नंबर की बाइक पर सवार होकर आए और घर के बाहर खड़े होते ही फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन घटना ने लोगों में दहशत फैला दी है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और फुटेज जप्त किए। प्रारंभिक जांच में बदमाशों के भागने की दिशा और उनकी गतिविधियां कैमरे में साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सोनी ने बताया कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी टीम लगातार फुटेज खंगाल रही है। उन्होंने कहा, घटना से जुड़े सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

