जनता भोजन मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने लगाई फटकार..
2 घंटे के भीतर हुआ ग्वालियर स्टेशन पर औचक निरीक्षण..
ग्वालियर 29 नवंबर 2025। रेलवे बोर्ड की जनहितैषी “जनता भोजन योजना” को स्टेशन स्तर पर सही रूप में लागू कराने के उद्देश्य से युग क्रांति द्वारा किए गए निरीक्षण और प्रकाशित खबर के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया। खबर प्रसारित होने के 2 घंटे के भीतर झांसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण कर सभी प्लेटफार्मों पर स्थित स्टॉल, गुमटियों और मोबाइल ट्रॉलियों की वास्तविक स्थिति की गहन पड़ताल की।
युग क्रांति की पड़ताल के बाद मचा हड़कंप
युग क्रांति टीम ने गुरुवार देर रात स्टेशन का निरीक्षण कर जनता भोजन की वास्तविक उपलब्धता, मूल्य सूची, बिक्री व्यवस्था और वेंडरों के आचरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्टेशन प्रबंधन को विस्तृत जानकारी सौंपी थी।
खबर प्रकाशित होते ही ग्वालियर से लेकर झांसी, प्रयागराज और दिल्ली तक रेलवे सिस्टम में हलचल मच गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए साफ चेतावनी दी कि—“भविष्य में यदि जनता भोजन व्यवस्था में कोई कमी पाई गई, तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
डीआरएम–झांसी और सीनियर डीसीएम के निर्देश पर व्यापक निरीक्षण
झांसी मंडल के डीआरएम और सीनियर डीसीएम के निर्देश पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक व मुख्य केटरिंग निरीक्षक ने स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर विस्तृत निरीक्षण किया।
हालांकि स्थानीय स्तर पर कुछ कथित दलालों ने वेंडरों को पहले ही सूचना देकर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन निरीक्षण टीम ने सभी बिंदुओं की वास्तविक समीक्षा की।
झांसी मंडल के सीनियर डीसीएम अमन वर्मा ने युग क्रांति को जानकारी देते हुए बताया—“ट्विटर एवं युग क्रांति की खबर के आधार पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एवं मख्य कैटरिंग निरीक्षक द्वारा तुरंत औचक निरीक्षण किया गया। सभी स्टॉलों पर जनता भोजन उपलब्ध पाया गया। संबंधित कर्मचारियों को नियमित निरीक्षण जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही विषय अवगत कराने हेतु युग क्रांति का धन्यवाद ज्ञापित किया।
