ग्वालियर 02 दिसंबर 2025। ग्वालियर में सिद्देश्वर हनुमान मंदिर के पास ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित थीम पार्क को आज मंगलवार से जनता के लिए खोल दिया गया है। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय के मार्गदर्शन मे आज पार्क के खुलने के पहले दिन बडी संख्या सैलानी इस पार्क को देखने पहुंचे। पार्क को देखने पहुंचे सैलानीयो मे बच्चो ने जंगल और डिज्नी थीम को काफी पसंद किया।
स्मार्ट सिटी कारर्पोरेशन द्वारा निर्मित इस पार्क के रखरखाब और संचालन की जिम्मेदारी प्रेगमेटिक इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दी गई है। विभिन्न थीम पर आधारित यह थीम पार्क सैलानीयो के लिये सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला करेगा। इस पार्क के अंदर जाने वाले लोगों से न्यूनतम किराया लिया जाएगा। इस पार्क का विधिवत रुप से उद्घाटन बाद में किया जाएगा। इस थीम पार्क में डिज्नी, फारेस्ट, साइंस और ट्रैफिक की चार थीम के अलग-अलग हिस्से तैयार किये गए हैं। पार्क में हरियाली और झूले सहित साइंस एक्सपेरिमेंटल उपकरण भी लगाए गए हैं। थीम पार्क की पांच एकड़ जमीन पर हरियाली के साथ यहां पर्यटकों के घूमने के लिए पाथवे तैयार किया गया हैं। इस परिसर में एक प्रशासनिक-बिल्डिंग भी बनाई गई है। इस पार्क में बच्चों के लिए विभिन्न झूलो सहित डिज्नी थीम पार्क में बच्चों के लिए मिकी माउस, मिनी माउस और गूफी जैसे कार्टून कैरेक्टर की वाल पेंटिंग और कलाकृतियां तैयार की गई हैं। वहीं साइंस और ट्रैफिक थीम से बच्चों का ज्ञान बढ़ाने का भी प्रयास है। पार्क में छोटे-छोटे तालाब के माध्यम से आइलैंड जैसा अहसास तैयार किया गया है, तो वहीं रंगीन फव्वारे, आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पार्क में बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए विभिन्न संकेतक लगाए गए हैं। पार्क में आने वाले सैलानियों को घूमने के लिए वार्किंग ट्रैक बनाए गए हैं। जहां पर लोग आराम से घूम सकते हैं। पार्क के चारों ओर बनाए गए इस ट्रैक का एक राउंट लगभग एक किलोमीटर का होगा। जिससे सैलानी आराम से अपनी कैलोरी बर्न कर सकेंगे। वही आगे चलकर संचालन कर रही एजेंसी इस पार्क मे और नये आयाम जोडेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा सैलानी इस पार्क का फायदा उठा सके।
