आलीराजपुर 02 दिसंबर 2025। बोरी निवासी आवेदक इंदरसिंह रावत द्वारा कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर को आवेदन देकर बताया गया कि उनके पुत्र विकास रावत का आर.डी. गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन में प्रवेश हुआ है लेकिन दस्तावेजों में आधार लिंक संबंधित त्रुटि के कारण आय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज़ जारी नहीं हो पा रहे थे। इससे एडमिशन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
कलेक्टर श्रीमती माथुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर आवश्यक दस्तावेज़ तैयार कराने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से छात्र विकास रावत के सभी दस्तावेज़ समय पर बनकर तैयार हो गए जिससे उनकी प्रवेश संबंधी समस्या का समाधान हो गया।
कलेक्टर श्रीमती माथुर ने विकास रावत से दूरभाष पर संपर्क कर स्थिति की जानकारी दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि चिकित्सा की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करें ताकि आपसे प्रेरणा लेकर अन्य छात्र-छात्राएँ भी चिकित्सा क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। इस पर विकास रावत ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।
