जीर्णोद्धार कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए सख्त निर्देश
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने महाराज बाड़ा क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के पुराने मुख्यालय भवन का निरीक्षण करते हुए संबंधित ठेकेदारों एवं अधिकारियों को जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि भवन का कार्य पूरा होते ही इसे नगर निगम अपने अधिपत्य में लेकर आगामी प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करे। उन्होंने अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान श्री संघ प्रिय ने महाराज बाड़ा गोलंबर स्थित पार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क के चारों ओर टूटी हुई बाउंड्री को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
साथ ही उन्होंने महाराज बाड़ा क्षेत्र में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मदाखलत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में निष्पक्ष कार्रवाई करें और किसी भी प्रकार की शिकायत की गुंजाइश न रहे।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
