व्यवस्था ऐसी हो जिससे आवागमन भी प्रभावित न हो और प्रतिभागी भी आसानी से कार्यक्रम स्थल पर पहुँच जाएं – प्रभारी मंत्री श्री सिलावट
प्रभारी मंत्री ने सांसद श्री कुशवाह की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में होगी ऐतिहासिक “एमपी ग्रोथ समिट”
ग्वालियर 22 दिसम्बर 2025/ पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर ग्वालियर में 25 दिसम्बर को आयोजित होने जा रही ऐतिहासिक “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” की तैयारियां जारी है। मेला मैदान में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष मौजूदगी में यह समिट आयोजित होगी। जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर समिट की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही समिट के सुव्यवस्थित आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि आयोजन स्थल के नजदीक पर्याप्त संख्या में पार्किंग स्थापित की जाएं। साथ ही ऐसी व्यवस्था बनाएं कि ग्वालियर शहर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों सहित शहर में सड़क आवागमन बाधित नहीं हो। पार्किंग स्थलों के बारे में संबंधित जिलों के अधिकारियों को पहले से ही बता दें कि उनके जिले के वाहन किस पार्किंग में खड़े कराए जायेंगे। उन्होंने जिला स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक समिट के आयोजन को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट एवं सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि समिट में बड़ी संख्या में उद्यमी, निवेशक, हितग्राही एवं नागरिक शामिल होंगे। इसलिये सभी व्यवस्थायें बेहतर से बेहतर हों। व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे सभी प्रतिभागी सुविधाजनक तरीके से अपने सेक्टर में पहुँच सकें। साथ ही कार्यक्रम समापन के बाद आसानी से बाहर जा सकें। उन्होंने सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, संभाग आयुक्त श्री मनोज खत्री, पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद कुमार सक्सेना, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, अपर कलेक्टर श्री सी बी प्रसाद एवं एमपी आईडीसी की प्रबंध निदेशक श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री श्री सिलावट को समिट की तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही कहा कि ग्वालियर में पूरी भव्यता के साथ समिट सम्पन्न कराने के लिये बेहतर से बेहतर व्यवस्थायें की जा रही हैं।
बैठक के बाद प्रभारी मंत्री श्री सिलावट एवं सांसद श्री कुशवाह ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेला मैदान पहुँचकर “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट” की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने उद्यमियों, निवेशकों, विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों, स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं महिलाओं एवं नागरिकों के हिसाब से बनाए गए अलग-अलग सेक्टर देखे। साथ ही मंच व्यवस्था का अवलोकन भी किया।
एमपी ग्रोथ समिट मध्यप्रदेश के औद्योगिक प्रगति सामने लायेगी
“अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” मध्यप्रदेश की औद्योगिक, आर्थिक एवं निवेशीय प्रगति का व्यापक प्रदर्शन करने के साथ-साथ अटलजी के विकासवादी विचारों, दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को भी सादर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। अटलजी के “विकास, सुशासन और समावेशी प्रगति” के दूरदर्शी विकास दृष्टि से प्रेरित यह समिट “निवेश से रोजगार – अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश” विषय पर आधारित है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीते दो वर्षों में प्रदेश में हुए औद्योगिक विस्तार, निवेश उपलब्धियों और रोजगार सृजन के ठोस एवं धरातलीय परिणामों को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करना तथा भविष्य की औद्योगिक प्राथमिकताओं एवं विकास के स्पष्ट रोडमैप को साझा करना है।
यह मंच मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमता, निवेशकों के बढ़ते विश्वास तथा रोजगार-केंद्रित विकास मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा । कार्यक्रम के दौरान अब तक की उपलब्धियों के साथ-साथ आगामी औद्योगिक एवं प्रशासनिक पहलों की दिशा, दृष्टि और प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया जाएगा।
समिट के दौरान राज्य में प्रस्तावित एवं प्रगतिशील औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि-पूजन, पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण, निवेश प्रस्तावों से जुड़े लाभार्थियों का सम्मान, तथा रोजगार-केंद्रित पहलों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। यह मंच सरकार, उद्योग जगत और युवाओं के मध्य संवाद को सशक्त बनाते हुए निवेश को गति और रोजगार को स्थायित्व प्रदान करेगा।
