“अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” में ग्वालियर – चंबल संभाग के हितग्राही होंगे शामिल
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में होगा यह आयोजन
संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने की समिट की तैयारियों की समीक्षा
समिट के सुव्यवस्थित आयोजन के लिये दिए विस्तृत दिशा-निर्देश
ग्वालियर 21 दिसम्बर 2025/ पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसम्बर को ग्वालियर में ऐतिहासिक “अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025” का आयोजन होने जा रहा है। मेला मैदान में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष मौजूदगी में आयोजित होने जा रही इस समिट में ग्वालियर – चंबल संभाग के विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भी सहभागिता करेंगे। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने इस आयोजन से जुड़े अधिकारियों की रविवार को बैठक ली। साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, मुरैना व भिण्ड जिले के कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से चर्चा की।
संभागीय आयुक्त श्री खत्री ने बैठक व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि इस आयोजन में उद्यमी, निवेशक, हितग्राही एवं नागरिक शामिल होंगे। इसलिये पार्किंग सहित सभी व्यवस्थायें बेहतर से बेहतर हों। उन्होंने कहा कि सभी जिलों से आने वाले हितग्राहियों के वाहनों व पार्किंग की जिलेवार अलग-अलग कलर कोडिंग करें, जिससे वाहन निर्धारित पार्किंग में पहुँच सकें। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे सभी प्रतिभागी सुविधाजनक तरीके से अपने सेक्टर में पहुँच जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि हर जिले से आ रहे विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों के सहयोग के लिये जनपद पंचायत के सीईओ सहित अन्य अधिकारियों को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपें। नोडल अधिकारी आवेदन से एक दिन पहले आकर पार्किंग व्यवस्था, रूट व आयोजन स्थल पर अपने सेक्टर देख लें, जिससे आयोजन दिवस को निर्धारित सेक्टर तक हितग्राहियों को पहुँचाने में कोई दिक्कत न हो।
संभागीय आयुक्त ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि हितग्राहियों को लेकर आ रहे हर वाहन में प्राथमिक चिकित्सा के लिये मेडीकल किट अवश्य रहे। साथ ही वाहनों की फिटनेस सही हो और सभी वाहनों का इंश्योरेंस भी अनिवार्यत: होना चाहिए। उन्होंने हर जिले में हितग्राहियों की मदद के लिये कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए।
ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने कहा कि सभी जिलों से हितग्राही के वाहन समय से पहुँच जाएं, जिससे हितग्राही सुविधाजनक तरीके से और समय से निर्धारित स्थल तक पहुंच सकें और कार्यक्रम का सुव्यवस्थित ढंग से आयोजन हो सके।
संभाग आयुक्त कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, एमपी आईडीसी की प्रबंध निदेशक श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव, एडीएम श्री सी बी प्रसाद एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
औद्योगिक, आर्थिक और निवेशीय प्रगति साझा होगी इस समिट में
यह आयोजन मध्यप्रदेश की औद्योगिक, आर्थिक एवं निवेशीय प्रगति का व्यापक प्रदर्शन करने के साथ-साथ अटलजी के विकासवादी विचारों, दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को भी सादर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। अटलजी के “विकास, सुशासन और समावेशी प्रगति” के दूरदर्शी विकास दृष्टि से प्रेरित यह समिट “निवेश से रोजगार – अटल संकल्प, उज्ज्वल मध्यप्रदेश” विषय पर आधारित है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बीते दो वर्षों में प्रदेश में हुए औद्योगिक विस्तार, निवेश उपलब्धियों और रोजगार सृजन के ठोस एवं धरातलीय परिणामों को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करना तथा भविष्य की औद्योगिक प्राथमिकताओं एवं विकास के स्पष्ट रोडमैप को साझा करना है।
यह मंच मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमता, निवेशकों के बढ़ते विश्वास तथा रोजगार-केंद्रित विकास मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करेगा । कार्यक्रम के दौरान अब तक की उपलब्धियों के साथ-साथ आगामी औद्योगिक एवं प्रशासनिक पहलों की दिशा, दृष्टि और प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया जाएगा।
समिट के दौरान राज्य में प्रस्तावित एवं प्रगतिशील औद्योगिक परियोजनाओं का भूमि-पूजन, पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण, निवेश प्रस्तावों से जुड़े लाभार्थियों का सम्मान, तथा रोजगार-केंद्रित पहलों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। यह मंच सरकार, उद्योग जगत और युवाओं के मध्य संवाद को सशक्त बनाते हुए निवेश को गति और रोजगार को स्थायित्व प्रदान करेगा।
