भोपाल 13 जनवरी 2026। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य के 9 जिलों में ‘सड़क सुरक्षा मित्र’ कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह पहल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के निर्देश पर की जा रही है, जिसके तहत चयनित जिलों में समुदाय की भागीदारी से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत दो प्रकार के स्वयंसेवक शामिल होंगे। पहले सामान्य स्वयंसेवक, जो सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाएंगे और दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक सहायता व त्वरित प्रतिक्रिया में सहयोग करेंगे। दूसरे तकनीकी स्वयंसेवक होंगे, जिनमें इंजीनियरिंग स्नातक शामिल रहेंगे, जिन्हें सड़क सुरक्षा ऑडिटर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। परिवहन विभाग के अनुसार, इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, प्रशिक्षित सड़क सुरक्षा ऑडिटरों का एक समूह तैयार करना तथा युवाओं और स्वयंसेवकों को प्रमाणन के माध्यम से भविष्य में करियर के अवसर उपलब्ध कराना है।
प्रशिक्षण SaveLIFE Foundation एवं IIT मद्रास – सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड सेफ्टी द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण मॉड्यूल में फर्स्ट एड, फर्स्ट रिस्पॉन्डर व्यवहार, दुर्घटना जांच की मूल बातें, सड़क सुरक्षा ऑडिट और ब्लैक स्पॉट की पहचान शामिल रहेगी। सफल प्रतिभागियों को IIT मद्रास द्वारा रोड सेफ्टी ऑडिटर के रूप में प्रमाणित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत प्रमाणित स्वयंसेवकों को रोड सेफ्टी ऑडिटर के रूप में मान्यता दी जाएगी और सरकारी परियोजनाओं व सड़क सुरक्षा पहलों में भागीदारी का अवसर भी मिलेगा।
यह कार्यक्रम छिंदवाड़ा, धार, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खरगोन, रीवा, सागर और सतना जिलों में लागू किया जाएगा। परिवहन विभाग ने छात्रों, युवाओं, पेशेवरों, गैर-सरकारी संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस सेवा-उन्मुख पहल में शामिल होने की अपील की है। इच्छुक व्यक्ति अपने जिले के कलेक्टर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
