ग्वालियर। शहर की अग्रीण सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास द्वारा कराये जा रहे चतुर्थ निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन के लिये आज विवाह स्थल ‘जनकपुरी’ मैदान में विवाह कार्यालय का उद्घाटन गंगादास की बडी शाला के महंत रामसेवक दास महाराज, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला, विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर राजेन्द्र सिंह नाती, डाॅ. प्रकाश लोहिया, पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम भार्गव, सुरेश कस्तवार ‘दादा’, सतेन्द्र गुरूजी, डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, एडवोकेट सुसेन्द्र परिहार, देवेन्द्र पवैया ‘पप्पू’ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शहर के वरिष्ठ समाजसेवी महेश मुदगल्, कार्यक्रम संयोजक राकेश अग्रवाल ने किया।
51 कन्याओं के निःशुल्क विवाह समारोह के लिये कार्यालय के हुये उद्घाटन के दौरान गंगादास की बडी शाला के महंत रामसेवक दास महाराज ने कहा कि निःशुल्क कन्या का विवाह करना ईश्वर की सबसे बडी पूजा है। गरीबों के आंशू पोछने का काम सतीश द्वारा किया जा रहा है। पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव ने कहा कि आज के मंहगाई के युग में निःशुल्क विवाह कराना बहुत ही सरहानीय है। मैं डाॅ. सतीश सिकरवार को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूॅ, वो एक नेक कार्य कर रहे है। पूर्व मंत्री बालेन्दु शुक्ला ने कहा कि निश्चित रूप से यह निःशुल्क विवाह समारोह सभी समाजों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत बन चुका है। एक बेटी की शादी करने के लिये व्यक्ति कितना भागदौड करता है, लेकिन सतीश ने गरीब कन्याओं के परिवारों के आंशू पोंछने जैसा काम किया है। इस काम की जितनी सरहाना की जाये वह कम है। क्योंकि निःशुल्क विवाह में सभी प्रकार की सुविधायें भोजन और उपहार प्रदान करना बडा कार्य है। हम सब उनके साथ इस कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर खडे है। वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह नाती ने कहा कि इस विवाह समारोह से लोगों को दहेज मुक्त शादी करने की प्रेरणा मिलेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता महाराज सिंह पटेल, जीवाजी क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र सेठ, श्याम बंसल, अहिवरन सिंह ‘कुट्टा पहलवान’, डाॅ. राकेश भदौरिया, राजेश तोमर, श्रीमती रेखा जाटव, अनूप शिवहरे, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।
आयोजन समिति की बैठक हुईः-
वार्ड 60 में किया विभिन्न विकास कार्यो के लिये भूमिपूजन
विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आज वार्ड क्रमांक 60 के अंतर्गत आने वाले डाॅ. भीमराव अम्बेडकर पार्क में बाउण्ड्री बाॅल एवं सी.सी. फर्श निर्माण कार्य के लिये क्षेत्रीय पार्षद केदार बरहादिया के साथ भूमिपूजन किया। बाउण्ड्री बाॅल एवं सी.सी. फर्श निर्माण कार्य करीब 23 लाख रूपये से कराया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों ने विधायक डाॅ. सिकरवार का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। विधायक डाॅ. सिकरवार ने लोगों की अन्य समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए।

