पुरुष व महिला पहलवानों के होंगीं अलग-अलग कुश्तियां
ग्वालियर 15 जनवरी 2026/ श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला में इस बार भी कुश्ती प्रतियोगिता (दंगल) का आयोजन होने जा रहा है। दंगल की तैयारियां जारी हैं। मेले में पुरुष पहलवानों की जिला, संभाग व राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगितायें होंगीं। वहीं महिलाओं की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग और विभिन्न वजन वर्ग में कुश्ती प्रतियोगितायें होंगीं। दंगल की शुरूआत 19 जनवरी से होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान हासिल करने वाले पहलवानों को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
मेला में आयोजित होने जा रहे दंगल के नोडल अधिकारी एवं जिला खेल व युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ बक्सला ने बताया कि पुरुष पहलवानों की जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 19 से 20 जनवरी तक आयोजित होने जा रही है। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 40- 45, 51, 57, 61, 65, 70, 74, 79, 84 व 84 से अधिक किलोग्राम वर्ग में होगी। जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग ले रहे पहलवानों का वजन 19 जनवरी को किया जायेगा।
पुरुषों की संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 45-51, 57, 61, 65, 70, 74, 79, 84 व 84 से अधिक किलोग्राम वर्ग में 21 से 22 जनवरी तक आयोजित होगी। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे पहलवानों का वजन 21 जनवरी को लिया जायेगा। मेले में पुरुष पहलवानों का राज्य स्तरीय दंगल 23 से 25 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। इसमें राज्य भर के 45-51, 57, 61, 65, 70, 74, 79, 84 व 84 से अधिक किलोग्राम वर्ग के पहलवान अपने दाँव-पेंच दिखायेंगे। राज्य स्तरीय दंगल में भाग लेने वाले पहलवानों का वजन 23 जनवरी को लिया जायेगा।
महिला पहलवानों का राज्य स्तरीय दंगल 23 से 25 जनवरी तक होगा
ग्वालियर मेले में महिला पहलवानों का राज्य स्तरीय दंगल (कुश्ती प्रतियोगिता) 23 से 25 जनवरी तक आयोजित किया जायेगा। महिला दंगल में 35-40, 50, 60 एवं 60 से अधिक व 70 किलोग्राम वर्ग की महिला पहलवान भाग लेंगीं। राज्य स्तरीय दंगल में भाग लेने वाली महिला पहलवानों का वजन 23 जनवरी को लिया जायेगा।
अधिक जानकारी के लिये पहलवान इनसे करें संपर्क
मेले में आयोजित होने जा रहे दंगल में भाग लेने के इच्छुक पहलवान अधिक जानकारी के लिये कुंवर राज कटारे (मोबा. 9826968411), कर्मवीर सिंह (मोबा. 9926455491) एवं सुरेन्द्र यादव (मोबा. 8889890103) से संपर्क कर सकते हैं।
