‘Gincube Innovates 2025’ मैगज़ीन का हुआ विमोचन
ग्वालियर, 16 जनवरी 2026। राष्ट्रीय स्टार्टअप डे के अवसर पर ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में मोतीमहल स्थित ग्वालियर स्मार्ट सिटी इन्क्यूबेशन सेंटर (G.Incube) में स्टार्टअप डे एवं यशस्विनी ग्रेजुएशन डे का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। निगमायुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संग प्रिय के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम नवाचार, महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें स्टार्टअप्स, महिला उद्यमी, छात्र, मेंटर्स और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला उद्योग केंद्र (DIC) के महाप्रबंधक श्री अल्ताफ राजा, एमएसएमई विभाग एवं एमपीआईडीसी के ट्रेड एवं एक्सपोर्ट इंचार्ज श्री सौरव कपूर उपस्थित रहे। साथ ही स्मार्ट सिटी से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी — अधीक्षण अभियंता श्री शुभोध खरे, ई-गवर्नेंस अधिकारी श्री नागेंद्र सक्सेना, सीएफओ श्री दीपक पाठक एवं श्रीराम कॉलेज की प्रोफेसर सुश्री मणि अग्रवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।
इस अवसर पर अतिथियों ने बताया की इस तरह के आयोजन महिला सशक्तिकरण, स्टार्टअप संस्कृति के विस्तार और स्थानीय नवाचार को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सशक्त पहल है, जो ग्वालियर को एक उभरते हुए स्टार्टअप हब के रूप में और अधिक मजबूत बनाएगा।
वही कार्यक्रम में ‘Gincube Innovates 2025’ मैगज़ीन का विमोचन भी किया गया, जिसमें वर्ष 2025 के दौरान जी इंक्यूब से जुड़े स्टार्टअप्स, उनकी उपलब्धियां, गतिविधियां और नवाचार को प्रस्तुत किया गया है। यह मैगज़ीन ग्वालियर के स्टार्टअप इकोसिस्टम की प्रगति को भी दर्शाती है। कार्यक्रम के दौरान यशस्विनी पहल के अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी 12 महिला प्रतिभागियों का ग्रेजुएशन समारोह आयोजित किया गया, जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पहल के माध्यम से छात्राओं, गृहिणियों एवं नवोदित महिला उद्यमियों को उद्यमिता, वित्तीय साक्षरता, सरकारी योजनाओं एवं व्यावसायिक कौशल से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों ने स्टार्टअप संस्थापकों से संवाद कर उद्यमिता को नज़दीक से समझा और नवाचार के प्रति अपनी रुचि जाहिर की।
कार्यक्रम में मेंटर्स ने स्टार्टअप का किया मार्गदर्शन
कार्यक्रम में यशस्विनी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रदान करने वाली प्रमुख मेंटर्स सीए स्निग्धा निगम, डॉ. स्नेहा राजपूत, राशि अग्रवाल, मुस्कान वर्मा, खुशबू अग्रवाल, डॉ. तारिका सिंह, सीए सुरभि जैन, सारिका श्रीवास्तव, अंजली गुप्ता, निशा निरंजन एवं प्रांशी जैन विशेष रूप से उपस्थित हुई इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को स्टार्टअप, फाइनेंस, ब्रांडिंग एवं बिज़नेस स्ट्रेटेजी से संबंधित व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान स्टार्टअप्स को इन्क्यूबेशन सपोर्ट, फंडिंग अवसर, मार्केट लिंकज और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में यशस्विनी पहल के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिला स्टार्टअप द्वारा अपने बनाये विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन भी किया गया इस अवसर पर महिला उधमियों ने बताया कि इन्क्यूबेशन सेंटर की पहल यशस्विनी के तहत उन्हें अपने स्टार्टअप को स्थापित करने में काफी सहायता मिली है।
