माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का किया स्वागत
ग्वालियर 29 जनवरी 2026। लगभग एक सप्ताह के समय से भारतीय सामान्य वर्ग के मानस पटल पर विसंगतियों से भरा UGC बिल का मसौदा तैर रहा है , सामान्य वर्ग विभिन्न प्रदेशों एवं नगरों में अपने अपने स्तर पर लगातार इस बिल का विरोध विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से करते हुये सरकार पर दबाव बना रहा था की इस विसंगति पूर्ण बिल को वापस लिया जाए, तभी आज माननीय उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश महोदय यूज़ बिल 225 के प्रभावी होने पर रोक लगा दी है और दोनों पक्षों को आगामी तारीख़ पर सुनवाई के लिए कहा है।
वहीं विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला में आज ग्वालियर में सामान्य वर्ग की ओर से एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।इस बैठक की अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इ.राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने की, श्री भदौरिया ने कहा कि हम सामान्य वर्ग की ओर से आज माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन आदेश का स्वागत करते हैं तथा आशा करते हैं कि आगामी समय मे माननीय उच्चतम न्यायालय सामान्य वर्ग के हितों का रक्षण करेगा ।
परिचर्चा का मुख्य विषय यूजीसी बिल का विरोध किस प्रकार जिला, संभागीय से लेकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक किया जाए था। परिचर्चा में उपस्थित सामान्य समुदाय के नेतृत्वकारी प्रमुख जनों ने यह फ़ैसला किया कि आगामी 9 फ़रवरी को बिल के विरोध में सामान्य वर्ग की ओर से लोकतांत्रिक तरीक़े से एक विशाल धरने का आयोजन किया जाएगा जिसमें सामान्य वर्ग के प्रति देश के नीति नियंताओ की नियत का पुरज़ोर प्रतिकार किया जायेगा। परिचर्चा में का संचालन ललित सिंह तोमर ने किया तथा आभार संजय सिंह भदौरिया ने व्यक्त किया ।
परिचर्चा मे मुख्य रूप से क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ब्रजपाल सिंह तोमर सर्व ब्राह्मण महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राम नारायण मिश्रा, गहोई वैश्य समुदाय से जिलाध्यक्ष दिलीप तपा, ब्राह्मण कल्याण महासंघ के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला , क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया अग्रवाल समाज से हरिदास अग्रवाल, मौहर सिंह जादौन, रमेश सिंह भदौरिया, राजकरण सिंह भदौरिया, एल. एन. गुप्ता , डा. जितेंद्र राजावत, अभिलाख सिंह भदौरिया, अंचल सिंह जादौन उपस्थित रहे।
