लव जिहाद-शरीफ घरों की महिलाओं को करते थे मेसेज….
झाबुआ 26 मई 2025। झाबुआ में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला हे…झाबुआ पुलिस के आज मुस्लिम समाज के उन युवाओं का जुलूस निकाला जो शहर में वारागिर्दी के साथ लड़ाई झगड़ा और सम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने में लगे थे…यह युवा वर्ग आए दिन शहर में चर्चा का विषय थे….
वही सूत्रों के अनुसान यह युवा शहर के अच्छे घरों की महिलाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से मेसेज करते थे…जिसको लेकर महिलाओं के पुलिस को गुप्त रूप से इसकी सूचना दी थी….महिलाएं इस लिए भी सामने नहीं आई की उनका नाम बदनाम न हो….जिसको लेकर पुलिस ने आज इन आदतन बदमाश युवाओं का जुलूस निकाला और अन्य धराओं में प्रकरण दर्ज किया….
यह लोग हैं जो मचाते हैं हुड़दंग…
ज़ुबैर खान पिता इब्राहिम खान जाति मुसलमान उमर 34 निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी झाबुआ, मोहम्मद शोएल पिता अब्दुल गफूर मुसलमान उम्र 28 निवासी कुम्हार बाड़ा झाबुआ
, मसाईक पिता हनीफ लोधी कुमार 24 निवासी रोहितदास मार्ग झाबुआ एवं सर शाहरुख पिता शकील निवासी कुम्हार वाडा
पुलिस ने इन पर 170 BNS के तहत आवारागर्दी, लड़ाई- झगड़ा एवं सांप्रदायिक घटना को रोकने के लिए करवाई की है।