hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10padişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişholiganbetmatbetmatbet girişjojobetjojobet girişjojobet giriş

युद्ध स्तर पर कराएँ बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत : प्रभारी मंत्री सिलावट

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के साथ बैठक लेकर की समीक्षा

शहर भ्रमण कर लिया सड़कों का जायजा

प्रमुख सचिव को फोन लगाकर शहर की सड़कों के लिये मांगे 50 करोड़

दिए निर्देश सड़कों की मरम्मत में न हो देरी, जरूरत के अनुसार किराए पर भी लगाएं मशीनें

मरम्मत कार्य की फोटोग्राफ सहित मांगी प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट

जोर देकर कहा सड़कों की गुणवत्ता के साथ न हो समझौता, कमी मिली तो होगी कार्रवाई

ग्वालियर 04 जुलाई 2025/ बरसात से क्षतिग्रस्त हुईं ग्वालियर शहर की सड़कों की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराएँ। शहर के सभी 25 जोन के लिये विशेष दल गठित करें। साथ ही जोन वार मशीनों व सड़क मरम्मत में उपयोग में आने वाले मटेरियल का पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करें। यदि जरूरत हो तो किराए पर भी फोकलेन, जेसीबी व डम्फर लिए जाएं। यह निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने नगर निगम आयुक्त को दिए। उन्होंने शुक्रवार को बाल भवन में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया की मौजूदगी में सड़कों की मरम्मत को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही बैठक के बाद शहर की सड़कों का जायजा भी लिया।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने बैठक से फोन लगाकर राज्य शासन के नगरीय विकास एवं प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव से ग्वालियर शहर की सड़कों के लिये 50 करोड़ रूपए की धनराशि उपलब्ध कराने के लिये कहा। श्री सिलावट ने पुख्ता भरोसा दिलाते हुए कहा कि शहर की सड़कों के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इस संबंध में वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी चर्चा करेंगे। उन्होंने बजट की मांग के लिये तत्काल नगरीय प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय व राज्य सड़क विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने शहर की सड़कों के मरम्मत कार्य की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित भेजने के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। साथ ही जोर देकर कहा कि सड़कों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो। यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बरसात की वजह से शहर की जिन बस्तियों में जल भराव होता है वहाँ से पानी की निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने पर भी उन्होंने बल दिया।
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने नगर निगम के अलावा राज्य सड़क विकास प्राधिकरण व लोक निर्माण विभाग की सड़कों के मरम्मत कार्य की समीक्षा भी की। उन्होंने दोनों विभागों के अधिकारियों को दो दिन के भीतर अपने-अपने विभाग की शहर की सभी सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री सिलावट ने ग्रामीण अंचल की सड़कों की मरम्मत भी तीन दिन के भीतर कराने की हिदायत इन दोनों विभागों के अधिकारियों को दी।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने प्रभारी मंत्री श्री सिलावट को सड़कों की मरम्मत के लिये बनाई गई कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने बताया कि वर्तमान में शहर में 25 जेसीबी, 42 डम्फर व 2 फोकलेन मशीन सड़कों की मरम्मत कार्य में लगी हैं। साथ ही आवश्यकता के अनुसार किराए पर भी मशीनें इस काम में संलग्न की जायेंगीं। सड़कों की मरम्मत कराने के लिये जोनवार दल गठित कर दिए गए हैं। सभी जोन में सड़कों की मरम्मत का काम जारी है।

शहर भ्रमण कर इन सड़कों का लिया जायजा

प्रभारी मंत्री का बाइक पर ग्वालियर भ्रमणप्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया ने बैठक के बाद शहर भ्रमण कर शहर की विभिन्न सड़कों का जायजा लिया। मंत्री द्वय ने दुपहिया वाहन से भ्रमण कर भी शहर की विभिन्न सड़कें देखीं। उन्होंने सिटी सेंटर क्षेत्र के पटेल नगर मार्ग व एयरटेल ऑफिस होते हुए एमपी आईआईडीसी होते हुए बीएसएनएल कार्यालय की ओर वाली सड़क का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने जानकारी दी कि एयरटेल ऑफिस की ओर से जाने वाली सड़क के निर्माण के लिये लगभग डेढ़ करोड़ रूपए का टेंडर हो चुका है। बरसात के बाद सड़क का काम शुरू कराया जायेगा। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने तब तक सड़क की मरम्मत कराकर मोटरेबल बनाने के निर्देश दिए।
मंत्री द्वय श्री सिलावट व श्री तोमर ने इन सड़कों के अलावा न्यू पड़ाव पुल से सिंधिया स्कूल, मोतीमहल, जयेन्द्रगंज, ऊँटपुल, नई सड़क, बाड़ा, सराफा, गश्त का ताजिया व राम मंदिर सड़क मार्ग सहित शहर की अन्य सड़कें भी देखीं। श्री सिलावट ने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात की वजह से जहाँ-जहाँ ये सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं उन सभी की मरम्मत तत्परता से कराएं।
भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय तथा सर्वश्री आशीष प्रताप सिंह राठौर, विनोद शर्मा व विनय जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और अपर आयुक्त श्री विजय राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

विशेष अभियान चलाकर अब तक शहर की इन सड़कों को कराया दुरुस्त

नगर निगम द्वारा बारिश से खराब हुईं सड़कों की मरम्मत के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इन सड़कों को गिट्टी, डामर, मुरम भरकर दुरुस्त किया जा रहा हैं। नगर निगम के अमले द्वारा अब तक शहर के 31 प्रमुख मार्गों के साथ ही अन्य क्षेत्रों की सड़कों पर पेंचवर्क कर सड़कों को मोटरेबल बनाया गया है।
कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश अहिरवार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरोल चौराहे से हुरावली गोलम्बर तक सम्पूर्ण रोड एवं सिरोल चौराहे से डोंगरपुर रोड पुराना सिरोल थाने से डोंगरपुर तक गड्डे भरवाये गए। इसके साथ ही श्रीराम वाटिका से डीबी सिटी तक, अग्रसेन चौराहे से 6 नम्बर चौराहे जाने वाली रोड सब्जी मंडी से गर्ल्स कॉलेज तक गड्डे भरवाये गए। साथ ही बारादरी चौराहे से सिंगपुर रोड पर एक तरफ की रोड पर, महाराजा कॉम्लेक्स के मुख्य मार्ग पर सड़क पेंच रिपेयर कराया गया।
इसी तरह गोले का मंदिर से सात नम्बर चौराहे तक सॉची दुग्ध संघ, सुरूचि हॉटल, काल्पीब्रज के पास गड्डे भरवाये साथ ही बिरला हॉस्पिटल से सैनिक कॉलोनी तक खराब सडक पर जीएसबी मटेरियल से सड़क मरम्मत कार्य किया गया। आकाशवाणी के पास, एग्रीकल्चर हॉस्टल एवं रमाया होटल के पास, पडाव चौराहा, लक्ष्मीबाई समाधि एवं प्रेस क्लब के पास, गुरूद्वारा चौराहा, मोती तबेला, नदी गेट, राजीव प्लाजा के पास गड्डे भरवाये गए। इसके अलावा डॉ. भगवत सहाय सभागार, आमखो चौराहा, कस्तूरबा तिराहा के आस-पास रोड सरफेस सही कराया गया।
एसएएफ ग्राउंड, अवाड़पुरा मोड एवं सब्जी मंडी के आस-पास, नागदेवता मंदिर अग्रसेन पार्क एवं पारिक जी का बाडा के आस-पास के गड्डे, एस.एस. कचौडी वाला से बहादुरा हलवाई तक एवं चौराहे के आस-पास, केआरजी कॉलेज के सामने, हॉकर्स जोन के सामने, महावीर भवन के पास एवं बिजली घर के पास पेंच रिपेयर कराया गया। ब्रजवासी, पुलिस चौकी, सब्जी मंडी, कोणार्क हॉस्पिटल एवं रामदास घाटी तिराहा तक, सोना गार्डन मछली मंडी, जमनापुरा एवं सागरताल के पास, हुनमान चौराहा पुलिस चौकी साईकिल स्टोर के आस-पास गड्डे भी भरवाये गए।

मंत्री का सड़क भ्रमण
रॉक्सी पुल के पास, टॉकीज के पास माधौगंज चौराहा के पास एवं चूड़ी मार्केट के पास, हनुमान चौराहा, कमानीपुल के पास डॉ. कमल किशोर के पास पेंच रिपेयर कराया गया। साथ ही पुलिस चौकी के पास रफ सरफे की मरम्मत की गई। गेंडे वाली सडक से भेंस मंडी जोन तक सीवर लाईन ट्रेंच की मरम्मत की गई। साथ ही महावीर भवन, ईदगाह से होते हुए बेटी बचाओ तिराहे तक, आनंद नगर मुख्य मार्ग से होते हुए वीनस पब्लिक स्कूल तक, बिरला चौराहे से जेसी मिल होते हुए हजीरा चौराहे तक, फोटो गैलरी, पीएनबी एवं पेट्रोल पम्प के पास, खुला संतर से अग्रसेन चौक, दुर्गादास राठौर चौक से चार शहर का नाका रोड एवं पोस्ट ऑफिस, मौसम विभाग, डिस्पेंसरी के सामने गड्डे भरवाये गए हैं।