युग क्रांति की ओर से नव संकल्प, नव उम्मीदों का संदेश
भोपाल 31 दिसंबर 2025। वर्ष 2025 अनेक चुनौतियों, संघर्षों और महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी बनकर अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो रहा है। यह वर्ष जहां देश-दुनिया के लिए कई सीखें छोड़ गया, वहीं आमजन के भीतर सच, साहस और अधिकारों के प्रति सजगता भी बढ़ी। इन्हीं मूल्यों के साथ युग क्रांति ने वर्षभर जनहित, जनसरोकार और निर्भीक पत्रकारिता को अपना ध्येय बनाए रखा।
नव वर्ष 2026 के आगमन पर युग क्रांति के संपादक बृजराज सिंह तोमर ने समस्त पाठकों, सहयोगियों एवं देश के आमजन को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि—“नया वर्ष केवल कैलेंडर बदलने का अवसर नहीं, बल्कि आत्ममंथन, नए संकल्प और सकारात्मक बदलाव की शुरुआत का समय है। 2026 में हम सत्य, पारदर्शिता और जनहित के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त करेंगे।”
उन्होंने कहा कि युग क्रांति आगे भी सत्ता, व्यवस्था और समाज के बीच एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाता रहेगा। आमजन की आवाज, पीड़ित की पीड़ा और सच की ताकत को बिना किसी दबाव के सामने लाना ही हमारा संकल्प है।
नव वर्ष 2026 से अपेक्षा है कि यह वर्ष देश में सामाजिक समरसता, आर्थिक सुदृढ़ता, युवाओं के लिए नए अवसर और लोकतांत्रिक मूल्यों को और मजबूत करेगा। युग क्रांति परिवार कामना करता है कि आने वाला वर्ष हर नागरिक के जीवन में सुख, स्वास्थ्य, सम्मान और समृद्धि लेकर आए।
वर्ष 2025 को विदा..
और 2026 का स्वागत—
नई ऊर्जा, नए संकल्प और जनहित की नई लड़ाई के साथ..
— संपादक
बृजराज सिंह तोमर
युग क्रांति
