सेवा दिवस के रुप में मनाया गया सिंधिया जन्मदिन
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के आव्हान पर अस्पताल के लिए बढ़-चढ़ कर दिया दान
ग्वालियर 01 जनवरी 2026 । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को अपना और केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन सेवा दिवस के रुप में मनाया। उन्होंने अस्पतालों में फल और कम्बल वितरित किए तथा भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर भगवान से जनकल्याण, प्रदेश की उन्नति एवं समाज के सर्वांगीण विकास की प्रार्थना की। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जन्मदिन पर फूल मालाओं और होर्डिंग, बैनर पर धनराशि खर्च करने की अपेक्षा बिरला नगर अस्पताल एवं प्रसूति गृह की रोगी कल्याण समिति में दान दें। ताकि इस राशि से हमारे अपने भाई-बहनों और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिले। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर के आव्हान पर बिरला नगर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति में दान देने वालों का सिलसिला जारी है। अब तक 132 लोगों ने 1 लाख 16 हजार रुपए का दान दिया था।
दरअसल ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज अपना जन्मदिन बेहद सादगी से मनाया। यह संयोग है कि आज ही लोकप्रिय नेता और केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी जन्मदिन है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक तथा ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के नागरिक उन्हें बधाई देने पहुंचे।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने अनुकरणीय पहल करते हुए उपस्थित जन समुदाय से कहा मेरे जन्मदिन पर महंगे गुलदस्ते और फूल मालाएं भेंट न करें। यह फिजूल खर्ची है। इस पर होने वाली राशि का इस्तेमाल सिविल अस्पताल बिरला नगर में मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करें। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल आप लोगों के ही पैसे से बना है। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से जो लोग जितनी राशि अस्पताल के लिए देना चाहते हैं दें, ताकि अस्पताल के मरीजों को और बेहतर इलाज मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके जन्मदिन के स्वागत में होर्डिंग व बैनर न लगाएं, इसमें खर्च होने वाली राशि अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के खाते में जमा कराएं। उन्होंने सभी से पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सहयोग देने की अपील की।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुबह सबसे पहले अपने ज्येष्ठ भ्राता कैलाशवासी श्री देवेन्द्र सिंह तोमर की समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद श्री बड़ी माता बिजासेन मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन कर माता रानी से जनकल्याण, प्रदेश की उन्नति एवं समस्त नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि माता रानी की कृपा से सेवा, समर्पण एवं सकारात्मक संकल्पों के साथ समाज और राष्ट्र के लिए सतत कार्य करने की शक्ति प्राप्त हो, यही प्रार्थना है। तदोपरान्त सिविल अस्पताल, हजीरा में सेवा, संवेदना और समर्पण के भाव के साथ आयोजित स्वल्पाहार वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की। फिर सिद्ध बाबा की पहाड़ी स्थित मंदिर तथा कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुँचकर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही महादेव कुंडी कोटेश्वर मंदिर के समक्ष स्थित गली, वार्ड क्रमांक 10 में आयोजित 24 घंटे की अखंड रामधुन में सहभागिता कर प्रभु श्रीराम का स्मरण एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रमटापुरा नंबर-2 स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं चल रही अखंड रामायण में सहभागिता की। उन्होंने प्रभु श्रीराम एवं बजरंगबली से जनकल्याण, सुख-समृद्धि एवं राष्ट्रहित के संकल्प को और अधिक दृढ़ करने की प्रार्थना की।
हॉकी खिलाड़ियों के किट वितरण की

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को छत्री बाजार मैदान, लश्कर में हॉकी खिलाड़ियों के किट वितरण कार्यक्रम के दौरान युवा खिलाड़ियों से मुलाकात कर खेल में आगे बढ़ने के लिए उन्हें जरूरी किट प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
खिलाड़ियों की मेहनत और उत्साह देखकर बहुत खुशी होती है। हमारी कोशिश है कि युवाओं को हर संभव सहयोग और अवसर मिले, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।
