एमएलबी कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

गीत व नाटक दल के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी

ग्वालियर 13 अगस्त 2024/ महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ग्वालियर में चल रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं चित्रकला, रंगोली, देशभक्ति, गीत कविता एवं प्रश्न मंच का आयोजन किया गया प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को समापन दिवस पर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।
केंद्रीय संचार ब्यूरो व एम एल बी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फ़ोटो प्रदर्शनी सह विविध जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की वीरगाथा एवं विभाजन विभीषिका पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्री पुरुषोत्तम गौतम, प्रो.आर सी गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही, साथ हीं प्रचार अधिकारी जबलपुर श्री संदीप चौकसे, देवेंद्र बाथरी, विनोद सोनी भी उपस्थित रहे।
चित्र प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं नागरिक उपस्थित रहे, कार्यक्रम के दौरान विभाग के पंजीकृत दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। प्रश्न मंच के आयोजन में सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को तुरंत पुरुस्कार दिए गए ।