अति वर्षा को देखते हुए ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने दिशा निर्देश दिए

ग्वालियर 11 सितम्बर 2024/ शहर में हो रही लगातार वर्षा को देखते हुए ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उज्जैन से ही फोन पर संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर से चर्चा कर जल भराव वाले स्थानों जल निकासी की व्यवस्था करने के साथ ही आमजन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ग्वालियर संभाग में हो रही अति वर्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर निर्देशित किया कि ग्वालियर जिले के आनंद नगर , शील नगर ,सदाशिव नगर आदि में जल भराव की स्थिति अत्यधिक खराब है ,संबंधित अधिकारी मौके पर निरीक्षण कर जल निकासी की व्यवस्था करें तथा जो घर जल भराव की जद में आ रहे हैं उनके रह वासियों को वहां से निकाल कर सामुदायिक भवन या अन्य जगहों पर सुरक्षित पहुंचाए तथा उनके खाने-पीने इत्यादि की व्यवस्थाएं शीघ्र करें। इसके साथ ही वार्ड 9 में अधिक वर्षा के कारण मकान के गिर जाने पर परिजनों से चर्चा कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

साथ ही संबंधित जलभराव के क्षेत्रवासियों से फोन पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देशित किया की बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तत्परता से कार्य करें कहीं से भी कोई भी शिकायत जल भराव से संबंधित आती है तो उसका निराकरण शीघ्रता से करें।