मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति सांसद श्री कुशवाह ने जताया आभार
ग्वालियर 20 सितम्बर 2024/ जिले के मोहना कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास टू-लेन आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण किया जायेगा। राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग की वित्तीय व्यय समिति द्वारा इस आरओबी के निर्माण के लिये 18 करोड़ 26 लाख रूपए की स्वीकृति दे दी है। आरओबी की मंजूरी दिलाने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने आभार व्यक्त किया है। सांसद श्री कुशवाह इस पुल के निर्माण के लिये विशेष रूप से प्रयासरत थे।
कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण शिविर की तिथि बढ़ी, अब 19 अक्टूबर को होगा शिविर का आयोजन
दिव्यांगजनों के लिये कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरण शिविर एवं आयुक्त नि:शक्तजन के चलित न्यायालय (मोबाइल कोर्ट) की तिथि बढ़ा दी गई है। अब यह शिविर 19 अक्टूबर को चीनौर में आयोजित होगा। हाल ही में हुई अतिवर्षा के कारण शिविर की तिथि बढ़ाई गई है। पहले शिविर के आयोजन के लिये 21 सितम्बर की तिथि निर्धारित थी।
कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के लिये चिन्हित दिव्यांगजनों से 21 अक्टूबर को चीनौर में पहुँचकर अपने कृत्रिम अंग व उपकरण प्राप्त करने का आग्रह किया गया है। ज्ञात हो जिले में हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजनों के परीक्षण शिविर लगाए गए थे। इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित करने के लिये उनकी माप ली गई थी।