ग्वालियर 11 अक्टूबर 2024। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ग्वालियर एवं चंबल संभागीय इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष भी पारंपरिक रूप से मनाया जाने वाला दशहरा मिलन समारोह एवं समी पूजन, शस्त्र पूजन एवं सहभोज शनिवार 12 अक्टूबर को सायंकाल 4 बजे से महाराणा प्रताप भवन के सामने महाराणा प्रताप पार्क कुंज बिहार कालोनी शताब्दीपुरम फेज 2 पर मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवहर बिहार से पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि मप्र के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार चित्रकूट, डा सतीश सिंह सिकरवार ग्वालियर पूर्व, प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह तोमर, पूर्व अध्ष्क्ष जिला सहकारी बैंक भिंड केपी सिंह भदौरिया मौजूद रहेंगे। यह जानकारी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री इंजीनियर राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये दी।
समारोह का उद्देश्य क्षत्रिय कल्याण के कार्यक्रमों से समाज को लाभान्वित करना: इंजी. भदोरिया

पत्रकारों को जानकारी देते हुये श्री भदौरिया ने बताया कि इय आयोजन का मुख्य उददेश्य क्षत्रिय समाज को संगठित करना, उनके प्राचीन वैभव को पुर्न स्थापित करना तथा संगठन के माध्यम से आर्थिक रूप् से विपन्न परिवारों को सबल बनाना तथा महत्वपूर्ण रूप् से क्षत्रियों से इतिहास को विकृत करने वालों को बेनकाब करके असंख्य क्षत्रिय वीरों एवं वीरांगनाओं की धरोहर को समेटे हुए पवित्र इतिहास की चोरी को स्थाई रूप से बंद करना तथा क्षत्रिय कल्याण के कार्यक्रमों से समाज को लाभान्वित करना है। इंजीनियर भदौरिया ने बताया कि क्षत्रिय महासभा द्वारा इस पावन अवसर पर क्षत्रिय समाज सेवियों का सम्मान किया जाएगा।
उन्होने बताया कि मुख्य अतिथि आनंद मोहन सिंह का आगमन 12 अक्टूबर को गतिमान एक्सपे्रस से होगा, ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया जाएगा। इंजीनिरी भदौरिया ने बताया िकइस अवसर पर युवा इकाई द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी जिसे विजय यात्रा का नाम दिया गया है। यह रैली महाराजा मानसिंह तोमर की प्रतिमा से शुरू होकर महाराणा प्रताप पार्क मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचेगा। विजय यात्रा में लगभग 1000 युवा अपने चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के साथ केशरिया ध्वज एवं पताकाएं लहराते हुये जय श्री राम और हर हर महादेव के उदघोष के साथ निकलेंगे।
कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के ग्वालियर चंबल संभाग में निवासरत राष्ट्रीय, प्रांतीय , संभागीय जिला एवं युवा तथा महिला इकाई के पदाधिकारी तथा कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रदेश प्रमुख महामंत्री रघुराज सिंह तोमर के नेतृत्व में एक आयोजन समिति के सदस्य घर घर जाकर सफल बनाने प्रयास कर रहे है। पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह तोमर, केपी सिंह भदौरिया, अतर सिंह तोमर, रघुराज सिंह तोमर, अभिमन्यु सिंह सेंगर, मोहर सिंह जादौन, विश्वनाथ सिंह सिकरवार, विष्णुप्रताप सिंह, ललित सिंह तोमर, अजय सिंह राठौर, राहुल सिंह, प्रमोद सिंह परमार, चिंटू, ओमेन्द्र सिंह राजावत सचिन, अनिल सिंह बैस गुडडू, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, संजय सिंह भदौरिया सहित अनेक क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहेंगे।