
जिले में जल भराव से प्रभावित ग्रामों से अब तक 525 से अधिक लोगों का हुआ रेस्क्यू
ग्राम सेंकरा व खेड़ीरायमल में पानी के बीच फंसे लगभग 125 लोगों को सुरक्षित निकाला जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने एसडीआरएफ के सहयोग से किया सफल रेस्क्यू हैदराबाद से वायुमार्ग से निकली एनडीआरएफ टीम की नहीं पड़ी जरूरत सुरक्षित निकाले गए लोगों को अस्थायी राहत शिविरों में दिलाया गया है आश्रय ग्वालियर 12 सितम्बर…