भोपाल 19 अक्टूबर 2025। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के संस्थापक एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य रामनारायण साहू के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल साहू ने मध्यप्रदेश तैलिक साहू राठौर महासभा का प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू (डबरा) को नियुक्त किया। साथ ही जे.एल. गुप्ता एवं चन्द्रमोहन साहू को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ओमकार साहू को राजनीतिक प्रकोष्ठ सचिव तथा मोहन साहू को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।
स्वागत समारोह का शुभारंभ माँ कर्मा धाम, बरखेड़ा पठानी में माँ कर्मा की आरती व पूजन के साथ हुआ। इसके उपरांत नव-नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत राष्ट्रीय संयोजक (जनगणना प्रकोष्ठ) सत्येंद्र साहू एवं राष्ट्रीय युवा सचिव योगेश साहू ने ढ़ोल-नगाड़ों व फूल-मालाओं से किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि “हमारी दो माताएँ हैं -एक जिन्होंने हमें जन्म दिया और दूसरी हमारा समाज है। समाज के प्रति निष्ठा व सेवा ही हमारा धर्म होना चाहिए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जे.एल. गुप्ता ने कहा कि “हमें चमत्कार और आडंबर से दूर रहकर कर्मशील बनना चाहिए। वहीं चन्द्रमोहन साहू ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। सत्येंद्र साहू ने कहा कि “सभी पदाधिकारी संगठन की एकजुटता के साथ समाजहित में कार्य करें, तथा किसी भी विपत्ति में समाजजनों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहें।” कार्यक्रम का सफल संचालन सत्येंद्र साहू ने किया एवं आभार योगेश साहू ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर गिरीश साहू (बंटी भैया), बरखेड़ा पठानी साहू समाज अध्यक्ष गणेशराम साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज साहू, सूरज साहू, अजय साहू, जगभन साहू, कमलेश विश्वकर्मा, तुलसीराम, हरिशंकर सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित रहे।