कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने दी प्रस्तुति
ग्वालियर 28 जनवरी 2026/ ग्वालियर में गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत ग्वालियर व्यापार मेले में जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिये सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर ने भी अपनी प्रस्तुति दी। जिसे सुन उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने आनंद लिया और उत्साहवर्धन किया।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने “कदम से कदम मिलते हैं तो दुश्मन के दिल हिलते हैं” गायन की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही श्री रामधारी दिनकर की कविता “कृष्ण की चेतावनी” कविता का पाठ भी किया। जिसे सुनकर उपस्थित श्रोताओं ने उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही नगर निगम कमिश्नर श्री संघ प्रिय ने भी आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी गायन, कविता एवं अन्य प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं। अधिकारियों और कर्मचारियों के सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी ने भरपूर आनंद लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी प्रस्तुति दी, उनमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल बनवारिया, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राहुल पाठक, उप यंत्री नगर निगम श्रीमती ज्योति दिनकर, शिक्षा विभाग से सुश्री रजनी झा, पुलिस विभाग से श्री अतुल कुमार सोनी, शिक्षा विभाग से श्री नैना पाण्डेय, डाइट से डॉ. फूलसिंह नरवरिया, आयुष विभाग से डॉ. विशाल सक्सेना, डॉ. प्रवीण कुमार, पुलिस विभाग से श्री अरुण कुमार व तहसीलदार श्री रमाशंकर शामिल थे।

