झांसी 19 अक्टूबर 2025। झांसी मंडल रेल चिकित्सालय की नवीनीकृत कैन्टीन का उदघाट्न श्री अनिरूद्ध कुमार मंडल रेल प्रबन्धक महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में अध्यक्षा महिला समाज सेवा समिति उत्तर मध्य रेल झांसी मण्डल श्रीमती जया शर्मा द्वारा किया गया। नवीनीकृत कैन्टीन में मंडल रेल चिकित्सालय में आने वाले कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है साथ ही साथ मरीज एवं तीमारदारों के लिये पंखे आदि भी लगाए गये हैं।
खाने पीने की वस्तुओं की स्वच्छता व गुणवता का ध्यान रखने हेतु किचेन एरिया उन्नत किया गया है ।इसके साथ ही संचालक को मरीजों तथा तीमारदारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये आवश्यकतानुसार पौष्टिक भोजन, दूध, दलिया, खिचड़ी भी बनाने के साथ-साथ स्वच्छता तथा खाद्य वस्तु की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य कारखाना प्रबन्धक/आर.सी.एन.के. श्री अतुल कनौजिया, श्री अपर मंडल रेल प्रबन्धक रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा श्री पी. पी. शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री कुलदीप स्वरूप मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियन्ता/समन्वय श्री आशुतोष चौरसिया, डॉ0 सिद्धार्थ केसरवानी, डॉ0 सुनीता तिर्की महिला समाज सेवा समिति, उ.म.रे., मंडल झॉसी की उपाध्यक्षा श्रीमती सारिका कनौजिया, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती ममता मिश्रा, सचिव श्रीमती स्वाती चौरसिया, कोषाध्यक्षा श्रीमती चेतना शर्मा, श्रीमती मोनिका गोयल, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती कीर्ति सोनी व श्रीमती प्रियंका केसरवानी उपस्थित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।