
अनुपयोगी एवं खुले नलकूप-बोरवेल को भरकर सुरक्षित करने के लिए हुई समितियाँ गठित
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दिए 10 के भीतर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश ग्वालियर 15 अप्रैल 2024/ अनुपयोगी एवं खुले नलकूपों व बोरवेल में छोटे बच्चों के गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए जिले में नगर निगम ग्वालियर सहित जिले के सभी नगरीय निकाय व जनपद पंचायत स्तर पर समितियाँ गठित की गई…