झाँसी/ग्वालियर 21 सितंबर 2025। यात्रियों को सही टिकट के साथ यात्रा करने और नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी मंडल ने एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा के नेतृत्व में यह अभियान ग्वालियर-भिंड रेल खंड पर चलाया गया।
इस दौरान, ट्रेन संख्या 19811 और 64642 में औचक जाँच की गई। इस अभियान में कुल 40 यात्री बिना उचित टिकट के यात्रा करते पाए गए, जिनसे रेलवे ने ₹10,925/- की राशि वसूल की। इस अभियान का पर्यवेक्षण सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री आर.के. वर्मा और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक श्री रूपसिंह मीणा द्वारा किया गया। चेकिंग टीम में दौलत राम मीणा और बिजेंद्र कुमार मीणा जैसे सक्रिय सदस्य शामिल थे, जिन्हें रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
रेल प्रशासन सभी यात्रियों से एक बार फिर अपील करता है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें। भविष्य में भी ऐसे सख्त अभियान जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।