भोपाल 20 सितम्बर 2025। आज जिला कांग्रेस कमेटी राजगढ़ के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के नेतृत्व में “वोट चोर, गद्दी छोड़” रैली एवं किसान खेत न्याय यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आमजन ने भाग लेकर वर्तमान सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री हरीश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री श्री जयवर्धन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं जिला कांग्रेस प्रभारी श्री हनी बघेल, विधायक श्री हरीबाबू राय, विधायक भैरोसिंह ‘बापू’, जिला सहप्रभारी श्री आनंद प्रताप सिंह, पूर्व विधायक श्री हेमराज कलपोनी, श्री रामचंद्र दांगी, श्री बापू सिंह तंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चंदरसिंह सौंधिया सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता अब वोट चोर सरकार को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। किसानों की बदहाली, युवाओं की बेरोजगारी और आमजन की समस्याओं ने यह साबित कर दिया है कि जनता परिवर्तन चाहती है और कांग्रेस की न्याय यात्रा उसी संघर्ष की आवाज है।