ग्वालियर प्रेस क्लब ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से आग्रह..
केंद्रीय मंत्री सिंधिया एवं सांसद कुशवाह को सोपेंगे ज्ञापन..
ग्वालियर । पत्रकारों को रेल यात्रा में मिलने वाली 50 प्रतिशत छुट शीघ्र वहाल किए जाने को लेकर ग्वालियर प्रेस क्लब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं सांसद भारत सिंह कुशवाह को ज्ञापन सौपेगा । यह बात प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि देश भर के अधिमान्य पत्रकारों की कोरोना काल से बन्द पड़ी रेल किराए में छूट को तत्काल बहाल किया जाए। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाबजूद अधिमान्य पत्रकारों को मजबूर होकर पूरा किराया चुकाकर यात्रा करनी पड़ रही है। रेलवे ने राहत देने के मामले में लॉकडाउन जैसी पाबंदी लगा रखी है। अधिमान्य पत्रकारों को रेल यात्रा में 50 प्रतिशत छूट शीघ्र बहाल की जाये। रेल किराए में छूट दिए जाने के पीछे छिपी भावनाओं की कद्र करते हुए रेलवे अधिमान्य पत्रकारों को मिलने वाली रेल यात्रा में 50 प्रतिशत छुट फिर से बहाल कर रहात प्रदान करे । ।केंद्र सरकार जल्द से जल्द निर्णय ले ताकि अधिमान्य पत्रकारों को रेलवे द्वारा मिलने वाली सुविधा का लाभ मिल सके । अधिमान्य पत्रकारों को रेल किराए में छूट तत्काल शुरू की मांग करने पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर राम विद्रोही, डाक्टर केशव पांडे,राकेश अचल ,बच्चन बिहारी , सुरेश डंडोतिया , रविन्द्र झारखरिया, चंद्रवेश पांडे, विनय अग्रवाल, सुरेश शर्मा , ब्रजमोहन शर्मा ,प्रवीण दुबे, वलराम सोनी, दिनेश राव, राजीव अग्रवाल, संजय त्रिपाठी, डी के जेन, अर्पण राउत,जोगेंद्र सेन, रमन पोपली, मनीष शर्मा, अनिल पटेरया ,प्रदीप बोहरे, बरुण शर्मा, राजेंद्र तलेगावकर, हरीश चंद्रा, कपिल शर्मा,गोपाल त्यागी , प्रशांत शर्मा, समीर गर्ग, अजय मिश्रा, प्रियंक शर्मा, जीतेन्द्र पाठक, हरीश दुवे, श्याम पाठक, यादवेन्द्र कटारे, अनिल शर्मा, गोपाल श्रीवास्तव,श्याम श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा, शेलेन्द्र शर्मा, जयेश कुमार,राज दुवे, सुनील पाठक, विनोद शर्मा, मनोज चौवे, परेश मिश्रा,रवि कांत दुवे, राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, विक्रम प्रजापति, जयदीप सिकरवार, राकेश वर्मा, रघुवीर कुशवाह, विजय यागिक, मुकेश बाथम,कोक सिंह, रवि यादव सहित अन्य पत्रकार शामिल हैं।