
रिमझिम फुहारों के बीच हाथों में तिरंगा थामकर शान से निकली बाइक रैली
शहरवासियों को दिया घर घर तिरंगा फहराने का संदेश शहर के मुख्य मार्गों से निकली तिरंगामय बाइक रैली देखकर शहरवासी हुए देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोप ग्वालियर 11 अगस्त 2024/आसमान से झर रहीं रिमझिम फुहारों के बीच हाथों में तिरंगा थामकर संगीतधानी ग्वालियर के मुख्य मार्गों से शान के साथ विशाल बाइक रैली निकली।भारतीय अन-बान…