प्रेस क्लब ने पत्रकारों की बीमा राशि शून्य करने , श्रद्धानिधि बढ़ाये जाने सहित अन्य मांगो को लेकर जनसम्पर्क आयुक्त के नाम ज्ञापन सौपा

ग्वालियर । ग्वालियर प्रेस क्लब ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान कराने को लेकर जनसम्पर्क आयुक्त सुदाम खाड़े के नाम ज्ञापन उपसंचालक मधु सोलापुरकर को सौपा । इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा सचिव सुरेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण दुबे, राजेंद्र तलेगावकर ,फोटो जनलिस्ट राजेश जायसवाल, जयदीप सिकरवार,सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे। ज्ञापन मे निम्न मांगे प्रमुख है ।
पत्रकार स्वास्थ्य बीमा राशि शुन्य अथवा 1 रूपया टोकन के रूप में की जाये :
राज्य शासन द्वारा पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा की व्यवस्था की गई है, स्वास्थ्य बीमा के लिये कुछ अंश राशि पत्रकार जमा कराते हैं शेष राशि शासन द्वारा जमा कराई जाती है। इस बार भी स्वास्थ्य बीमा के लिये राशि जमा होना है लैकिन हर साल की तरह इस वर्ष भी बीमा राशि में वृद्धि की जाएगी। जोकि अन्यायपूर्ण है। आपसे अनुरोध है कि इस बार पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की राशि शुन्य अथवा 1 रूपया लेकर बीमा किया जाये।
पत्रकारों की श्रद्धानिधी बढ़ाये जाने के संबंध में:
वरिष्ठ पत्रकारो को मिलने वाली मासिक श्रद्धानिधी बढ़ाकर मीसा बंदियों के समकक्ष कर दिवंगत पत्रकारों की पत्नी अथवा परिजनों को श्रद्धानिधी दी जाये। साथ ही जिन पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में 30 बर्ष से अधिक समय हो गया है और 60 बर्ष आयु है लेकिन अधिमान्यता नहीं है ऐसे पत्रकारों को श्रद्धानिधि के दायरे में लाया जाए ।
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के संबंध में :
अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र बनाये।
विज्ञापन दिये जाने के संबंध में: लघु समाचार पत्र, पत्रिकाओं और डिजिटल न्यूज पोर्टल को बर्ष में 4 विज्ञापन दिये जायें ।
पत्रकारों को आवास एवं आयुष्मान कार्ड के संबंध में : पत्रकारों के आवास हेतु नई कालोनी विकसित की जाए । बिशेष शिविर लगा कर पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाए ।