नगर निगम में चल रही है फर्जी नंबर की गाड़ी

ग्वालियर 10 अगस्त 2024। ग्वालियर नगर निगम के वर्कशॉप विभाग में लोडर (छोटा हाथी) चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 07 जैड एस 5943 गलत नंबर प्लेट लगाकर सामान एवं मजदूर ढोने का काम करता है। यह वाहन परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड तक नहीं है इसलिए अन्य नंबर प्लेट के साथ इसे नगर निगम ग्वालियर के वर्कशॉप विभाग में गलत तरीके से लगाया गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ये गाड़ी भ्रत्य/ माली राजकुमार नागर द्वारा साठ- गांठ करके लगाई गई है। राजकुमार अभी केदारपुर कचरा प्रबंधन प्लांट पर पदस्थ है। इस फर्जी नंबर के साथ चल रही लोडर गाड़ी को लाखों रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है। किसी खास वजह के चलते इस वाहन को छुपा कर रखा जा रहा है जिसे आज रेलवे स्टेशन के पेट्रोल पंप के समीप तिकोनिया पार्क के भीतर कोने में पेड़ों के नीचे एक कोने में खड़ा देखा जा सकता है। निगम अधिकारियों का कहना है कि इसकी तुरंत जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।