ग्वालियर 10 अगस्त 2024/ ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को शहर के वार्ड 8 और 16 में कुल 78.52 लाख रुपए की लागत के पांच अलग-अलग विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री महेन्द्र आर्य के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए उनके द्वारा निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। इस बात के साक्षी आप सभी हैं। पिछले कुछ सालों में ग्वालियर ने अपनी अलग पहचान बनाई है। आगे भी विकास की यह श्रृंखला जारी रहेगी।
ऊर्जा मंत्री ने सर्व प्रथम सुबह शहर के वार्ड 8 में 24 लाख की लागत से निर्मित होने वाले चौड़े के हनुमान मंदिर से सीमेंट कांक्रीट सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया। इसके बाद रेशम मिल भट्टा वाला मैदान पानी की टंकी के नीचे 8 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने नेहरु नगर 3 बी कालोनी के पीछे बैक लाइन में 8.30 लाख की लागत वाली सीमेंट कांक्रीट रोड, न्यू कालोनी नम्बर 1 की विभिन्न लाइनों में 25.80 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड तथा 12.42 लाख की लागत से रेशम मिल भट्टा वाला मैदान की बाउंड्रीवॉल का भी भूमिपूजन किया।