hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10padişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişholiganbetmatbetmatbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetcasibomholiganbetholiganbet giriş

मिशन वात्सल्य एवं मिशन शक्ति के तहत डाइट परिसर भिण्ड में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन

भिण्ड 03 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पवन तिवारी के निर्देशन में मिशन वात्सल्य एवं मिशन शक्ति के तहत शासन द्वारा निर्धारित कैलेंडर अनुसार डाइट परिसर में जिला भिंड अंतर्गत विकासखंड मेहगांव, रौन और लहार के माध्यमिक और उच्च शिक्षकों के साथ प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा दिया गया। कार्यशाला में डायट प्राचार्य आनंद स्वरुप शर्मा महिला बाल विकास से लेखपाल आनंद मिश्रा सहित विकासखंड मेहगांव रौन और लहार के माध्यमिक और उच्च शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यशाला में मिशन वात्सल्य और जिला हब फॉर एंपावरमेंट और वूमेन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सभी प्रेजेंटेशन के माध्यम से जागरुक किया गया। सभी शिक्षकों को बाल अधिकार के संबंध में जागृत करते हुए अवगत कराया गया कि वर्तमान में बाल शोषण, बाल यौन शोषण की समस्या बहुत ही आम हो गई है यह एक उत्कृष्ट समाज के लिए अच्छा नहीं है सामान्यतः बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं में चिर परिचित और पहचान वाले लोगों का ही हाथ होता है, विभिन्न प्रकरणों में ऐसा पाया गया है कि अजनबी व्यक्तियों के द्वारा इस तरह की घटनाएं कम ही देखने को मिली है और कोई भी व्यक्ति यह बिल्कुल ना सोचे कि हम इस प्रकार के वातावरण में हैं जहां हमारे बालक बिल्कुल सुरक्षित हैं। हमें अपने बच्चों को जागरूक करना होगा उन्हें सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श की जानकारी देनी होगी और जानकारी देते ही उन्हें बचाव के तरीके भी बताने चाहिए। वर्तमान में छोटे बच्चों के साथ में यौन उत्पीड़न की घटनाओं से नकारा नहीं जा सकता है ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि बच्चों को गहन तरीके से समझाया जाए जिससे उनको हो सकने वाली घटनाओं के प्रति जागरूक किया जा सकता है। सभी शिक्षकों से अपेक्षा की गई कि वह व्यवहार पर्यवेक्षकण के माध्यम से इस तथ्य को देख सकते हैं साथ ही विद्यालय होने वाली पेरेंट्स टीचर मीटिंग में भी इन मुद्दों को उठाएं और एक बालक और उनके अभिभावक साथ ही बालक और शिक्षक के मध्य एक सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित हो सके। जिससे बच्चा बिना डरे बिना सहमें बिना हिचकिचाहट अपनी बात सीधे अपने अभिभावक को, अपने शिक्षक को बता सके। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एक ऐसी ही आपातकालीन सेवा है जो बच्चों के साथ होने वाले हर प्रकार के शोषण से उनकी रक्षा करने का कार्य करती है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को विभाग की ओर से तैयार प्रशिक्षण के पोक्सो किट पोक्सो पेंपलेट, हब, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जानकारी भी दी गई।