जीएसटी दरों में बदलाव से सामान्य परिवार को घरेलू खर्चों में सीधी राहत मिलेगी: ऊर्जा मंत्री तोमर
उप नगर ग्वालियर के वार्ड 07 के इंद्रा नगर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 128 पर सुना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संवाद कार्यक्रम “मन की बात”
संदीपनि विद्यालय में सुन्दरकाण्ड पाठ में भी शामिल हुए
ग्वालियर 28 सितंबर 2025। स्वदेशी महोत्सव में चल रहे अभियान के तहत रविवार को ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उप नगर ग्वालियर के वार्ड 7 तेली वाली बगिया चार शहर का नाका क्षेत्र में विभिन्न वस्तुओं का कारोबार करने वाले कारोबारियों के साथ उनके प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर संवाद किया। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जीएसटी की दरों में नवीन बदलाव नये भारत की ताक़त है, अब जीएसटी टैक्स का बोझ नहीं, बल्कि सरलता, पारदर्शिता और राहत का प्रतीक बन गया है। उन्होंने कहा कि यही है न्यू इंडिया का असली चेहरा, इसलिए अब स्वदेशी अपनाओ और अपने देश का पैसा अपने घर के विकास और उन्नति में लगाओ।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि यह केवल एक टैक्स सुधार नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन को सरल बनाने और देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाई देने वाला व्यापक अभियान है। जो ग्वालियरवासियों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का दीपावली का उपहार है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं किसानों कारोबारियों और आम परिवारों तक सभी को राहत देने वाले इन सुधारों का लाभ सभी को शारदीय नवरात्रि के आरंभ के साथ ही मिलने लगा है। ऊर्जा मंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया।
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जीएसटी लागू होने से पहले देश में अलग-अलग कर प्रणाली लागू थीं, जिनमें वैट, सेल टैक्स, सेवा कर, उत्पाद शुल्क, एंट्री टैक्स और मनोरंजन कर जैसे जटिल कर उपभोक्ताओं और कारोबारियों पर भारी पड़ते थे। जीएसटी ने इन्हें समाहित कर देश को वन नेशन, वन टैक्स की व्यवस्था दी। अब तो जीएसटी में सबसे बड़ा सुधार किया गया है। इससे आम उपभोक्ता को सीधी राहत मिलेगी। रसोई से लेकर कृषि, मकान निर्माण से लेकर बड़े हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, उद्योग और व्यापार हर क्षेत्र को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक सामान्य गृहस्थ परिवार को अब घरेलू खर्चों में सीधी राहत मिलेगी। दूध, दही, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों से जुड़े सामान पर केवल 5 फीसदी या शून्य टैक्स लगेगा। इससे न सिर्फ रोजमर्रा के खर्च कम होंगे बल्कि उपभोक्ता की क्रय क्षमता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति ज्यादा खरीद सकेगा तो खपत बढ़ेगी और बाजार में मांग बढ़ने से उत्पादन में तेजी आएगी।
प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आमजन के साथ राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ मंडल द्वारा वार्ड क्रमांक 7, इंद्रा नगर स्थित बूथ क्रमांक 128, तेली की बगिया में आयोजित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम में पहुंचकर संवाद कार्यक्रम “मन की बात” का सामूहिक श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्र के विकास की दिशा तय करता है, बल्कि हर नागरिक के मनोबल को भी नई ऊर्जा प्रदान करता है। प्रधानमंत्री जी के विचार हमें “जनभागीदारी से जनकल्याण” की प्रेरणा देते हैं।
“शिक्षा और संस्कार का संगम“ है सांदीपनि विद्यालय: ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर रविवार सुबह उप नगर ग्वालियर में स्थित शासकीय सांदीपनि कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय आयोजित भव्य सुंदरकांड पाठ क्रार्यक्रम में सहभागिता कर श्रद्धा व भक्ति के वातावरण में छात्राओं से प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से विद्यालय परिवार ने यह सिद्ध किया कि सच्ची शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होती, बल्कि उसमें संस्कार, संस्कृति और नैतिक मूल्यों का भी समावेश आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर विधानसभा-15 में स्थित यह विद्यालय सतत प्रयासरत है कि हर छात्रा को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ भारतीय परंपराओं से भी जोड़ा जाए। शिक्षा का उद्देश्य केवल भविष्य को संवारना ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और सशक्त नागरिक बनाना भी है।