matbet girişpadişahbetonwinmarsbahisjojobetkralbetmarsbahismatbetartemisbetrestbetartemisbet girişkavbetmarsbahis girişpadişahbetgalabet

क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी ने घर-घर जाकर बांटे आमंत्रण पत्र एवं पीले चावल

ग्वालियर 28 सितंबर 2025। दशहरा मिलन समारोह एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए आज शताब्दीपुरम स्थित महाराणा प्रताप भवन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ज़िलाध्यक्ष विष्णु प्रताप सिंह भदौरिया के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजन समिति की बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित क्षत्रियों को जानकारी देते हुए बताया कि विजय दशमी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षत्रिय समाज के बड़े कारोबारी एवं उद्योगपति जयपुर से मेघराज सिंह शेखावत पधारेंगे।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में क्षत्रियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये जिलाध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों ने दीनदयाल नगर,आदित्य पुरम, गायत्री बिहार, शताब्दी पुरम, हजीरा क़िलागेट एवं आनंद नगर क्षेत्र में घर घर जाकर क्षत्रिय समाज के लोगों को आमंत्रण पत्र देकर परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अतर सिंह तोमर ने की कार्यक्रम का संचालन बृजपाल सिंह तोमर ने तथा आभार संजय भदौरिया ने व्यक्त किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप अभिलाख सिंह भदौरिया,राघवेन्द्र सिंह राजावत, जितेंद्र सिंह राजावत,सुरेश सिंह तोमर, सोभित चौहान, जितेंद्र सिंह भदौरिया, महेश सिंह भदौरिया, जन्मेजय सिंह तोमर, आर. डी. सिंह राठौर, गौरव सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।