matbet girişpadişahbetonwinmarsbahisjojobetkralbetmarsbahismatbetartemisbetrestbetartemisbet girişkavbetmarsbahis girişpadişahbetgalabet

स्वच्छता अभियान के तहत ट्रेनों व स्टेशनों के शौचालय एवं यार्ड की गई सफाई

भोपाल 28 सितम्बर 2025। मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान डीआरएम श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन 17 सितम्बर से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 28 सितम्बर को मंडल भोपाल सहित के प्रमुख स्टेशनों स्टेशनों के यात्री शौचालयों को अभियान चलाकर स्वछ किया गया साथ ही वन्दे भारत एवं भोपाल से प्रारंभ होने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के शौचालय के साफ-सफाई की सुनिश्चिति की गई। स्टेशनों यार्ड की भी सफाई इस अभियान के माध्यम से की गई।
स्टेशनों एवं स्टेशन परिसर में मौजूद वर्तमान शौचालयों की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाये रखने एवं स्वच्छता की नियमित सुनिश्चिति मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा किया जा रहा हैं। जिसमें स्टेशनों के प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, विश्रामालय, कार्यालय, कोचिंग डिपों के शौचालयों एवं स्नानघरो तथा स्टेशन परिसर में स्थित यूरिनल आदि के निरीक्षण के दौरान पानी की सप्लाई तथा आवश्यकतानुसार टायलेट फिटिंग को दूरूस्त भी कराए जा रहे है।
सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील की यात्री एवं आमजन रेलवे लाइन के किनारे व रेलवे परिसर में खुले में शौच न करे तथा मंडल में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों और रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले बीमारी के बारे में उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुँचाया जा रहा है।

रेलवे सफाई अभियान