लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सांसद श्री कुशवाह के नेतृत्व में दूसरे दिन भी उत्साह व उमंग के साथ निकली पदयात्रा
ग्वालियर 10 नवम्बर 2025/ लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में जिला स्तरीय तीन दिवसीय “यूनिटी मार्च” पदयात्रा निकाली जा रही है। दूसरे दिन भी उत्साह, उमंग और देशभक्ति के जज्बे के साथ यह यात्रा निकली।
सोमवार को यात्रा का शुभारंभ किलागेट से हुआ। यहां से यह पदयात्रा घासमंडी, कोटेश्वर, उरवाई गेट, सूर्य नगर होते हुए जी.टी. पैलेस तक पहुँची। पूरे मार्ग में नागरिकों, विद्यार्थियों और युवाओं ने पुष्पवर्षा एवं नारों के माध्यम से यात्रा का आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प के साथ देश को एक सूत्र में पिरोया, वही भावना आज के युवाओं में जाग्रत करने का यह अभियान है। उन्होंने कहा कि यह पदयात्रा केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक संकल्प है—एक मजबूत, स्वच्छ और नशामुक्त भारत के निर्माण का। सांसद श्री कुशवाह ने कहा कि आज युवाओं को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
यह पदयात्रा युवाओं में देश प्रेम, अनुशासन और स्वावलंबन का भाव जगाने के उद्देश्य को लेकर निकाली जा रही है। पदयात्रा में विद्यार्थियों, स्कूली बच्चों और गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा के समापन पर जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” का संकल्प लिया।

पदयात्रा में नगर निगम सभापति श्री मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष शहर की जयप्रकाश राजौरिया व ग्रामीण श्री प्रेम सिंह राजपूत, पूर्व साडा अध्यक्ष श्री राकेश सिंह जादौन तथा श्री वेद प्रकाश शर्मा, श्रीमती समीक्षा गुप्ता, श्री अभय चौधरी, श्री कमल माखीजानी, श्री अशोक शर्मा व श्री दीपक शर्मा, यात्रा के संयोजक श्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर तथा माय भारत से जुड़े श्री अरविंद कुशवाह सहित अन्य प्रतिभागी शामिल हुए।
विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
क्षेत्रीय सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह ने पदयात्रा के समापन अवसर पर जीटी पैलेस के समीप सूर्यनगर में बनने वाली सीमेंट कंक्रीट सड़क का भूमिपूजन किया। इसके साथ ही आनंद नगर पार्क में सिंथेटिक ट्रैक निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
“यूनिटी मार्च” पदयात्रा मंगलवार को द्वारिकाधीश मंदिर से प्रारंभ होगी
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वी जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही पदयात्रा तीसरे एवं अंतिम दिवस ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के द्वारिकाधीश मंदिर से प्रात: 9 बजे प्रारंभ होगी। यह यात्रा चौहान प्याऊ, ठाठीपुर, स्वामी विवेकानंद चौराहा, परशुराम चौराहा एवं मंगलम गार्डन पर पहुँचेगी। इसके पश्चात बाल भवन में समापन कार्यक्रम एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जायेगा।

