ग्वालियर 11 नवंबर 2025। महापौर श्रीमती डॉ .शोभा सतीश सिकरवार ने नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय को चौराहों पर लगी प्रतिमाओं की साफ-सफाई के संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं।
महापौर ने पत्र में लिखा है कि नगर निगम ग्वालियर में चौराहों पर लगी प्रतिमाओं की नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है । विशेष अवसरों पर भी साफ-सफाई एवं देखरेख आदि कार्य नहीं किए जा रहे हैं।
चूंकि उक्त के परिपेक्ष्य में मेयर-इन- काउंसलि द्वारा संकल्प क्रमांक 27 / 20 सितंबर 2022 पारित किया गया था कि इस बिन्दु क्रमांक 3 द्वारा ‘‘नगर निगम ग्वालियर सीमान्तर्गत चौराहों, पार्कों एवं अन्य स्थानों पर लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं की व उनके आसपास साफ-सफाई एवं क्षतिग्रस्त होने पर नियमित रूप से जीर्णोद्धार कराये जाने की व्यवस्था की जावे। साथ ही प्रतिमाओं पर जयंती एवं अन्य अवसरों पर माल्यार्पण आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। महापौर ने कहा है कि कई बार पत्र के माध्यम से नगर निगम ग्वालियर सीमान्तर्गत चौराहों, पार्कों एवं अन्य स्थानों पर लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं की व उनके आसपास साफ-सफाई तथा माल्यार्पण किये जाने का लेख किया गया है।
अतः उक्त संबंध में पूर्व पारित संकल्प एवं पत्रों के क्रम में पुनः लेख है कि नगर निगम ग्वालियर सीमान्तर्गत चौराहों, पार्कों एवं अन्य स्थानों पर लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं व उनके आसपास की नियमित साफ-सफाई एवं क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल जीर्णोद्धार कराये जाने की व्यवस्था की जावे। साथ ही प्रतिमाओं की जयंती एवं अन्य अवसरों पर माल्यार्पण आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।
