“आपकी पूँजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में लगेगा यह शिविर
जमा धन बीमा, शेयर, डिविडेंट और म्यूचल फंड की अन्क्लेम्ड राशि वापस दिलाई जायेगी
ग्वालियर 12 नवम्बर 2025/ बैंकों में निष्क्रिय खातों में जमा ऐसा धन (अनक्लेम्ड) जो किन्हीं कारणवश निकाल नहीं पाए हैं या फिर बीमा, शेयर, डिविडेंट और म्यूचल फंड की अन्क्लेम्ड राशि लंबित है। जिले के नागरिकों को यह अनक्लेम्ड राशि प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। अनक्लेम्ड राशि वापस दिलाने एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये कलेक्ट्रेट के सभागार में 14 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला स्तरीय शिविर लगाया जायेगा।
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत यह शिविर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स सलाहार समिति के मार्गदर्शन में जिला अग्रणी बैंक कार्यालय (लीड बैंक) द्वारा लगाया जा रहा है। ज्ञात हो ग्वालियर जिले के विभिन्न बैंकों में लगभग 2 लाख 77 हजार 336 खातों के अंतर्गत लगभग 125 करोड़ रूपए की राशि अनक्लेम्ड है और इस राशि को राष्ट्रीयकृत किया जा चुका है। पात्र नागरिकों को यह राशि वापस दिलाने के उद्देश्य से जिले में “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत शिविर लगाए जा रहे हैं।
लीड बैंक प्रबंधक श्रीमती अमिता शर्मा ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों, पेंशन, म्यूचल फंड तथा अन्य संबंधित संस्थाओं के सदस्य मौजूद रहकर नागरिकों को अपना जमा प्राप्त करने के लिये दावा पत्र भरने एवं दावा प्रक्रिया पूर्ण करने में सहयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्वालियर जिले में “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत 31 दिसम्बर तक शिविर आयोजित किए जायेंगे।
