जनता भोजन की उपलब्धता एवं पुनर्विकास कार्य को लेकर की समीक्षा
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन, आगामी कोहरे के दृष्टिगत कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा
ग्वालियर 12 नवंबर 2025। मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरूद्ध कुमार द्वारा आज ग्वालियर रेलवे स्टेशन का सघन एवं विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने स्टेशन पुनर्विकास योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया तथा संपूर्ण स्टेशन परिसर का भ्रमण किया।
उन्होंने सभी कार्यालयों, लॉबी, रनिंग रूम, रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय, पार्सल कार्यालय, C&W कार्यालय, उप स्टेशन प्रबंधक कार्यालय सहित स्टेशन के प्रत्येक हिस्से का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को बेहतरी सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने कैटरिंग स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा विक्रेताओं को निर्धारित दर पर वस्तुएँ बेचने एवं बिल प्रदान करने के सख्त निर्देश दिए। कोचिंग डिपो तथा स्टेशन यार्ड का भी सघन निरीक्षण किया I
इस अवसर पर श्री कुमार ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत ग्वालियर रनिंग रुम परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रहने को कहा। स्टेशन परिसर की स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए उन्होंने पुराने व अनुपयोगी सामग्रियों के त्वरित निस्तारण तथा परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित एवं यात्रियों के लिए अनुकूल बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने सर्कुलेटिंग क्षेत्र के साथ-साथ RRI केबिन में संरक्षा मानकों तथा मल्टी फंक्शनल काम्प्लेक्स का सघन निरीक्षण किया और यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी विस्तृत निरीक्षण किया साथ ही सभी स्टालो पर जनता भोजन की उपलब्धता की निगरानी की। मीडिया प्रतिनिधियों एवं आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हुए श्री कुमार ने यात्री सुविधाओं से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिए। युग क्रांति संपादक को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर स्थित समस्त स्टोलों पर हाल में पका जनता भोजन उपलब्ध है।
कुमार ने सर्कुलेटिंग क्षेत्र को सुव्यवस्थित रखने, अनुशासन बनाए रखने एवं स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्टेशन यात्रियों की प्रथम छवि होती है, अतः इसकी स्वच्छता और व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
ग्वालियर स्टेशन के निरीक्षण उपरान्त श्री अनिरुद्ध कुमार की अध्यक्षता में संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में आगामी कोहरे के दृष्टिगत रेलों के सुरक्षित व संरक्षित सञ्चालन के लिए आवश्यक बिन्दुओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस आयोजन में 80 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सभी को संरक्षा मानकों का पालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (परिचालन) श्री शिवम् श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री गिरीश कंचन, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (मेन लाइन) श्री आशीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) श्री अजय कुमार, उप मुख्य अभियंता ग्वालियर श्री सुधीर कुमार, मंडल परिचालन प्रबंधक उर्वशी शेखावत, मीना, सहित अन्य मंडल अधिकारी एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।
