hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişpadişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetHoliganbet GirişHoliganbetmatbetmatbet girişnakitbahisjojobetjojobet giriş

स्विस बैक का काला धन नहीं ला पाये मोदी परंतु एसबीआई की जारी सूची में भाजपा का काला धन हुआ उजागर : जीतू पटवारी

भोपाल, 15 मार्च 2023। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के सामने कहा था कि कहा था कि स्विस बैंक की सूची लाऊंगा जिसमें करोड़ों अरबों का काला धन रखा हुआ है और काला धन उजागर करूंगा लेकिन स्टेट बैंक की सूची आ गई जिसमें काला धन भाजपा के खातों में दिखा। 6700 करोड़ रूपये इलेक्टोरल बॉण्ड से भाजपा ने बॉण्ड योजना के तहत अपने खातों में डलवायें, काला धन जो अलग से लिया इससे 100 गुना अधिक होगा। भाजपा में जो खरीद फरोख्त हो रही है वह इसी काले धन से हो रही है।

श्री पटवारी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि 21 कंपनियां ऐसी क्यों निकली जिनमें ईडी, सीबीआई के छापे डले जिन्होंने भाजपा को बॉण्ड खरीदी में चंदा दिया। कोविड के दौरान हर व्यक्ति सेवा कर रहा था तब प्रधानमंत्री जी कोविड वेक्सीन कंपनी के मालिक पूनावाला से मिले थे उसी कंपनी ने 50 करोड़ रूपये भाजपा को चंदा दिया, उसी कंपनी को सारे नियमों को धता बता कर भाजपा ने कोविडशील्ड की अनुमति दी उसी वैक्सीन से आज भी लोग अटेक से मर रहे हैं। भाजपा मौत के सौदागर जैसा काम करती रही।

श्री पटवारी ने कहा कि एसबीआई ने 18871 लोगों की चंदा देने वालों की और 20411 चंदा लेने वालों की सूची दी है। 2019 के पहले के नाम क्यों छिपाये गये यह स्पष्ट होना चाहिए। बदलाव के लिए, नया भारत बनाने के लिए, महंगाई कम हो उसके लिए भारत की जनता ने मोदी को चुना था लेकिन मोदी जी ने हमेशा झूठ बोला है। कोविड के दौर में भी भाजपा लोगों से चंदा ले रही थी।

श्री पटवारी ने कहा कि यदि आपके घर में बेरोजगारी नहीं हैं, महंगाई नहीं है, परिवार में कोई बच्चा, परिवार का सदस्य नशा नहीं करता, किसान कर्ज में नहीं है, किसान की आमदनी बढ़ गई है, कोविड में आपको नहीं लूटा गया तो नरेन्द्र मोदी सही प्रधानमंत्री है और यदि इन्हीं सब यातनाओं को देश की जनता यदि सह रही है तो मोदी सही प्रधानमंत्री नहीं है। श्री पटवारी ने आगे कहा कि जनता से यही कहना चाहता हूं कि देश की जनता को अपने हक और अधिकार के लिए विचार करना पड़ेगा मोदी के झूठ का मुकाबला करना पड़ेगा। लोकतंत्र खतरे में है, उसे बचाना पडे़गा।