hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10padişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişholiganbetmatbetmatbet girişjojobetjojobet girişjojobet giriş

मोदी जी कह रहे थे कि टेंपो भर के उद्योगपति काला धन भेज रहे, बात उल्टी पड़ी तो उस दिन से दुबारा ऐसा बयान नही दिया: जीतू पटवारी

भोपाल, 11 मई, 2024। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने देवास लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय के समर्थन में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होकर जनता से संवाद किया तथा कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देकर जिताने की अपील की।

श्री पटवारी ने कहा कि 2014 में बड़े भरोसे के साथ जनता ने नरेंद्र मोदी जी को जिताया उस समय भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस पार्टी पर 2-जी, कोयला एवं अन्य घोटालों के आरोप लगते थे, 10 साल में एक तरफ कुछ सिद्ध हुआ नहीं वही दूसरी तरफ 2014 में मोदी जी बात करते थे महंगाई की, बेरोजगारी की, काला धन लाने की, देश को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने की, सबके खातों में 15 लाख डालने, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा की, सबका साथ सबका विकास की तथा अब बात करते हैं  मंगलसूत्र जैसे विषयों की जिनका आपसे कोइ लेना देना नही।
श्री पटवारी ने कहा कि उस समय यूरिया 400 रू की मिल जाती थी, पेट्रोल 60 रू. का मिलता था बाबा रामदेव ने कहा कि 30 रू. का दिलवाएंगे और अब मिल रहा है 100 रू. से ऊपर का। देश 10 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगार देश बना गया, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में महंगाई हमारे यहां से कम है, 84 प्रतिशत किसान आज कर्ज़दार है, डॉलर 58 से उलट 85 पर पहुंच गया, 500 से ज्यादा विधायक एवं 200 से ज्यादा सांसद इधर-उधर हुए, इलेक्टरल बॉन्ड में भाजपा को काला धन मिला और अब मोदी जी कह रहे हैं कि टेंपो भर-भर के उद्योगपति राहुल जी एवं कांग्रेस को काला धन भेज रहे है वह बात उल्टी पड़ गई तो उस दिन से वह बयान उन्होंने दोबारा कहीं नहीं बोला।
श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा ने 2023 में गारंटी दी थी 2700 रुपए गेहूं के दाम की गारंटी, 3100 रुपए के दाम की धान की गारंटी, 3000 रू. बहनों को देने की गारंटी दी थी, 450 के सिलेंडर की गारंटी दी थी कोई गारंटी पूरी नहीं हुई, ये बीजेपी वाले केवल झूठी गारंटी देते हैं। कांग्रेस पार्टी केंद्र में सरकार बनने पर किसानों के केसीसी लोन माफ करेगी, बहनों को 8500 हजार रुपए महीना देगी, बेरोजगारों को  8500 हजार रुपए प्रतिमाह देगी, साल में एक लाख, 400 रुपए मजदूरी की दर देगी हम जो वादे करते हैं उन्हें पूरा भी करते है।
श्री पटवारी ने जनता से पूछा कि यहां से भाजपा सांसद क्या कभी आपके यहां शादी में आए, कभी मौत मैयत में आए, कभी आपके दुख सुख में आए? अगर नहीं आए तो क्या कभी उन्होंने संसद में आवाज उठाई, क्या कभी उन्होंने संसद में आपके क्षेत्र को लेकर के कोई सवाल किया, क्या सांसद निधि से आपके लिए कोई काम कराया? अगर नहीं कराया तो ऐसे लोगों को आप वोट क्यों देते हो। इसलिए आग्रह है कि कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाइए।