hacklink al
casibompadişahbetjojobet girişjojobetjojobetjojobet girişholiganbetholiganbet girişjojobetjojobet girişjojobet girişjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişmatbetmatbet girişholiganbetholiganbet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritking girişjojobetjojobet girişbetcio girişbetciojojobetjojobet girişmeritkingmeritking girişmeritkingmeritkingmeritking girişalobetalobet girişalobetalobet girişalobetalobet girişholiganbet girişholiganbet girişholiganbet girişmaksibet girişmaksibet

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह पर हुआ सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन

ग्वालियर 21 जून 2024/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आईआईटीटीएम में आयोजित हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ शहर व गाँव-गाँव में जगह-जगह सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इन आयोजनों में बड़ी संख्या में नागरिकों ने योग और प्राणायाम किया।

पूर्व सांसद श्री शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में छत्री मंडी लेडीज पार्क में हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान और पूर्व सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्री शेजवलकर ने कहा कि योग निरोग रहने का सबसे बड़ा साधन है। प्रतिदिन योग करने से हम सभी निरोगी रह सकते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से लाखों लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस आयोजन में पार्षद श्रीमती ममता तिवारी व एमपीसीटीएम की डायरेक्टर श्रीमती रेखा पवैया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गायत्री शर्मा द्वारा किया गया। योग शिक्षिका श्रीमती अमिताभ त्रिपाठी ने सभी को योगाभ्यास कराया।

केन्द्रीय कारागार में बंदियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास

विश्व योग दिवस पर केन्द्रीय जेल ग्वालियर में ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं केन्द्रीय जेल के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर बंदियों को योग के लाभ बताए गए। साथ ही केन्द्रीय जेल के अधिकारियों ने बंदियों के साथ मिलकर सामूहिक योगाभ्यास भी किया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्री विदित सिरवैया ने बंदियों से कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने के साथ-साथ अवसाद दूर करने में भी योग और प्राणायाम अत्यंत कारगर हैं।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने बंदियों से अपील की कि वे योग को अपनी नियमित दिनचर्या में सम्मिलित करें, जिससे वे शारीरिक व मानसिक आरोग्य प्राप्त कर स्वयं को ऊर्जावान बना सकें।

संभागीय आईटीआई में भी हुआ सामूहिक योगाभ्यास

शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर में भारतीय योग संस्थान एवं शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। भारतीय योग संस्थान के जिला पदाधिकारियों द्वारायोग की विभिन्न आसन प्राणायाम, ध्यान से उपस्थित आई.टी.आई के स्टाफ और छात्रों को परिचित कराया। कार्यक्रम में कौशल विकास विभाग के संयुक्त संचालक एवं मुख्य अतिथि श्री डी.वाई.गंगाजली द्वारा योग दिवस पर मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । भारतीय योग संस्थान के सदस्यों द्वारा संस्था के स्टाफ एवं प्रशिक्षणार्थियों को योग कराया और योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया । संस्था के प्राचार्य श्री एम.के आर्य द्वारा योग शिविर में पधारे सभी का आभार व्यक्त किया ।