hacklink al
waterwipes ıslak mendilasetto corsa grafik paketijojobetjojobet girişjojobetjojobet girişjojobetjojobet girişpusulabetcasibomjojobetjojobet girişholiganbet girişjojobetjojobet girişpusulabetjojobetjojobet girişbets10padişahbetpadişahbet girişjojobetjojobet girişholiganbet

स्थल आपकी प्रतीक्षा में है, आइए अपने परिजन के नाम से पौधे रोपिए

जिला प्रशासन ने ग्वालियर शहर व उसके आस-पास लगभग 150 स्थल चिन्हित किए

ग्वालियर 04 जुलाई 2024/ ग्वालियर शहर एवं उसके आसपास जिला प्रशासन ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत समाज व सरकार के साझा प्रयासों से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने के लिये लगभग 150 स्थल चिन्हित किए हैं। इन स्थानों पर कोई भी व्यक्ति अपनी माँ अथवा किसी अन्य परिजन के नाम से पौधा रोप सकता है। साथ ही पौधों की रखवाली व रख-रखाव की जिम्मेदारी भी ली जा सकती है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शहरवासियों से इन स्थलों पर बढ़-चढ़कर पौधरोपण कर शहर को हरीतिमा की चादर ओढ़ाने की अपील की।

चिन्हित स्थल और स्थलवार रोपे जा सकने वाले पौधों की संख्या

राजस्व अनुविभाग ग्वालियर सिटी – बरौआ नूराबाद में डबरा-झाँसी बायपास में 1500 पौधे रोपे जा सकते हैं। इसी प्रकार रायरू के श्मशान क्षेत्र में 200, गंगा मालनपुर क्षेत्र में स्थित मुक्तिधाम, पहाड़ी, चारागाह इत्यादि स्थानों पर 1500, रूद्रपुरा में 250 व भदरौली में 150, नवीन तहसील परिसर बहोड़ापुर, कब्रिस्तान के समीप लाड कृषि फॉर्म के बगल में सागरताल मुख्य रोड़ एवं मरघट पेट्रोल पम्प के बगल में 650, शंकरपुर के अंतर्गत मोतीझील साडा बायपास रोड़ पर 225, स्वेज फॉर्म आईएसबीटी के समीप एक हजार एवं ग्राम बरा के अंतर्गत मंदिर व श्मशान की जमीन पर 200 पौधे रोपने का स्थान उपलब्ध है।

राजस्व अनुविभाग झाँसी रोड़ – ग्राम सिरोल के अंतर्गत स्थित मेहरा टोल से जारगा रोड़ की पहाड़ियों के विभिन्न शासकीय सर्वे नं. की जमीन पर 8475, नेशनल हाईवे से नदी के किनारे-किनारे रमौआ बाँध तक 4300, डोंगरपुर में नीलकंठ चौराहे के पास 400 एवं बाग वाले हनुमानजी के सामने मर्सी होम के नजदीक 800, ग्राम मेहरा के अंतर्गत हुरावली चौराहे के समीप नदी, पहाड़ी व मरघट पर 1100, जारगा के अंतर्गत रामजानकी मंदिर क्षेत्र में 200, नैनागिरि के श्मशान क्षेत्र में 200, बस्तरी के चारागाह में 2250, रौरा क्षेत्र में 100, उटीला में 410, केदारपुर पिपरोली रोड़ पर 300, महलगांव में शारदा बाल ग्राम आश्रम के समीप 440 व रामनगर पहाड़ पर 300, ओहदपुर के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में 1000, ललियापुरा कब्रिस्तान में 100, बाराघाटा में एनआरआई कॉलेज के सामने 300 एवं लक्ष्मीबाई समाधि के सामने मैदान के चारों ओर लगभग 100 पौधे रोपने का स्थान उपलब्ध है।

राजस्व अनुविभाग लश्कर – ग्राम सातऊ के अंतर्गत भंसारी पहाड़ पर 2600, सातऊ के अंतर्गत तीन चारागाह क्षेत्र में 2500, नौगांव के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर 1300, नौनेरा के अंतर्गत 700, बेला ग्राम के अंतर्गत शासकीय जमीन पर 800, चन्दोहा खुर्द की शासकीय जमीन पर 700, नीम चन्दोहा के अंतर्गत पुराने एबी रोड़ पर 450, पिपरौली के अंतर्गत जैन कॉलेज के समीप 260, नागौर के श्मशान घाट में 50, गिरवाई श्मशान घाट में 100, चकअजयपुर-वीरपुर डैम की पार के बगल में 100, बुलबुलपुर राय कॉलोनी में मंदिर की जमीन पर 30, नागदेव मंदिर के पास घाटमपुरा में 50, नारायण विहार कॉलोनी में 50, मुरार मरघट के सामने नगर निगम के ट्रेंचिंग मैदान पर 150, जोधपुरा जमुनादेवी मंदिर परिसर में 30, रानीपुरा क्षेत्र में गणेश मंदिर के समीप 35, कुशवाह कॉलोनी बीजासेन माता मंदिर के पास 35, परम आशीष कॉलोनी के पीछे 80 एवं चिरवाई शिवपुरी लिंक रोड़ के समीप 140 व लिटिल एंजिल स्कूल रोड़ सातऊ एवेन्यू कॉलोनी के रास्ते के दाईं ओर 25, सिकन्दर कम्पू क्षेत्र में 30 पौधे रोपने के लिये स्थान उपलब्ध हैं।