बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता पर कार्यशाला का उद्घाटन
श्योपुर 5 जुलाई 2024। कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए निर्देश दिये कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए गत फरवरी माह में आयोजित सतर्कता मूल्यांकन के अनुसार कार्ययोजना तैयार की जाये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अतेंद्र सिंह गुर्जर, डीपीसी डॉ. पीएस गोयल, डाइट प्राचार्य श्री राघवेंद्र सिंह सिकरवार, विशेषज्ञ प्रोफेशनल श्री सुरेश कुमार सहित श्योपुर, कराहल, विजयपुर आदि के बीआरसी, बीएसी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने कहा कि एफएलएन के वार्षिक मूल्यांकन के अनुसार कार्ययोजना तैयार की जाये तथा राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार बच्चों के भाषा विकास, अक्षर ज्ञान, ध्वनि पहचान के साथ संख्यात्मक ज्ञान की गतिविधियों को शामिल किया जाये। . उन्होंने बताया कि गत फरवरी में आयोजित एफएलएन टेस्ट के नतीजे जून में जारी किये गये, जिसके अनुसार श्योपुर जिला टॉप-10 जिलों में शामिल हुआ है. उन्होंने कहा कि बच्चों को चित्रों, कहानियों के माध्यम से पढ़ाने के साथ-साथ अक्षर वाचन और शब्द वाचन गतिविधियों को भी शामिल करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा कक्षा 2 एवं कक्षा 3 के बच्चों के लिए एफएलएन गतिविधियों के तहत मूल्यांकन किया गया, जिसमें बच्चों के शब्द एवं अक्षर ज्ञान के साथ संख्या ज्ञान का मूल्यांकन किया गया। इसी आधार पर कार्यशाला के दौरान सभी के सुझावों से वार्षिक कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस अवसर पर राज्य शिक्षा केन्द्र की ओर से विशेषज्ञ प्रोफेशनल श्री सुरेश कुमार ने वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया।